ETV Bharat / briefs

सहारनपुर: गर्मी से बचने के लिए मौत की छलांग लगा रहे लोग - नहर में नहाते वक्त डूबने से मौत

प्रदेश भर में भीषण गर्मी जारी है. सहारनपुर में अधिक तापमान ने लोग बेहाल हो गये हैं. लोग गर्मी से बचाव के लिए पूर्वी यमुना नहर में नहा रहे हैं. इस नहर में नहाने के दौरान अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

नहर में नहाते लोग.
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 4:53 PM IST

सहारनपुर: गर्मी से निजात पाने के लिए छुट्टी मना रहे स्कूली बच्चे अब पूर्वी यमुना नहर का सहारा ले रहे हैं. यहां दिनभर नहर में नहाने वालों की भीड़ लगी रहती है. नहाने वालों में बच्चे और युवा शामिल हैं. गर्मी ेसे छुटकारा पाने की कोशिश में यह लोग मौत को दावत दे रहे हैं. अब तक इस नहर में डूबकर कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

सहारनपुर में गर्मी से बचने के लिए नहर में नहा रहे लोग.

गर्मी से बचाव के प्रयास में जान जोखिम में डाल रहे लोग

  • सहारनपुर थाना बेहट इलाके के कलसिया में स्थित पूर्वी यमुना नहर में छोटे-बड़े स्कूली बच्चे छलांग लगा रहे हैं.
  • नहाने के लिए छलांग लगा रहे यह लोग नहर में स्टंट भी कर रहे हैं.
  • इतना ही नहीं इस नहर में पिछले एक साल में नहाते वक्त कई लोगों की जान जा चुकी है.
  • इस बात की जानकारी होने के बावजूद लोग खतरा मोल लेने से बाज नहीं आ रहे हैं.
  • इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की भी लापरवाही देखने को मिल रही है.
  • हर साल नहर में डूबने से दर्जनों मौत के बावजूद पुलिस मामले में सख्ती नहीं दिखा रही है.

गर्मी से बचने के लिए हम नहर में नहा रहे हैं. तापमान और धूप इतनी ज्यादा है कि घर में रुकना दूभर हो रहा है. पंखे भी गर्म हवा दे रहे हैं. ऐसे में गर्मी से बचने के लिए यह नहर ही एकमात्र सहारा है.
- आयाज, स्थानीय निवासी

सहारनपुर: गर्मी से निजात पाने के लिए छुट्टी मना रहे स्कूली बच्चे अब पूर्वी यमुना नहर का सहारा ले रहे हैं. यहां दिनभर नहर में नहाने वालों की भीड़ लगी रहती है. नहाने वालों में बच्चे और युवा शामिल हैं. गर्मी ेसे छुटकारा पाने की कोशिश में यह लोग मौत को दावत दे रहे हैं. अब तक इस नहर में डूबकर कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

सहारनपुर में गर्मी से बचने के लिए नहर में नहा रहे लोग.

गर्मी से बचाव के प्रयास में जान जोखिम में डाल रहे लोग

  • सहारनपुर थाना बेहट इलाके के कलसिया में स्थित पूर्वी यमुना नहर में छोटे-बड़े स्कूली बच्चे छलांग लगा रहे हैं.
  • नहाने के लिए छलांग लगा रहे यह लोग नहर में स्टंट भी कर रहे हैं.
  • इतना ही नहीं इस नहर में पिछले एक साल में नहाते वक्त कई लोगों की जान जा चुकी है.
  • इस बात की जानकारी होने के बावजूद लोग खतरा मोल लेने से बाज नहीं आ रहे हैं.
  • इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की भी लापरवाही देखने को मिल रही है.
  • हर साल नहर में डूबने से दर्जनों मौत के बावजूद पुलिस मामले में सख्ती नहीं दिखा रही है.

गर्मी से बचने के लिए हम नहर में नहा रहे हैं. तापमान और धूप इतनी ज्यादा है कि घर में रुकना दूभर हो रहा है. पंखे भी गर्म हवा दे रहे हैं. ऐसे में गर्मी से बचने के लिए यह नहर ही एकमात्र सहारा है.
- आयाज, स्थानीय निवासी

Intro:सहारनपुर
Anchor:- गर्मी से निजात पाने के लिए छुट्टी मना रहे स्कूली बच्चे अब पूर्वी यमुना नहर का सहारा ले रहे हैं......छोटे से लेकर बड़ो तक तमाम लोग सुबह से शाम तक नहर में नहाकर गर्मी से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे है......वही नहर में नहा रहे बच्चे कही न कही मौत को भी दावत दे रहे है.....Body:UP_SRE_BEHAT_Chatra MAUT_KA_STUNT

सहारनपुर
Anchor:- गर्मी से निजात पाने के लिए छुट्टी मना रहे स्कूली बच्चे अब पूर्वी यमुना नहर का सहारा ले रहे हैं......छोटे से लेकर बड़ो तक तमाम लोग सुबह से शाम तक नहर में नहाकर गर्मी से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे है......वही नहर में नहा रहे बच्चे कही न कही मौत को भी दावत दे रहे है.....
दरअसल सहारनपुर थाना बेहट इलाके के कलसिया में स्थित पूर्वी यमुना नहर में छोटे बड़े स्कूली बच्चो को नहाते देखा गया है.....साथ ही नहर में नहा रहे बच्चे स्टंट भी कर रहे है......तस्वीरों में आप देख भी सकते है कि नहर में छोटे बड़े स्कूली बच्चो सहित भारी तादाद में लोग नहा रहे है.....और स्टंट बाजी कर नहर में छलांग भी लगा रहे है......इतना ही नही इस नहर में पिछले एक साल में नहाते वक्त कई छात्रों और लोगो को अपनी जान भी गवानी पड़ी है.....हालांकि इस बात का यहाँ नहा रहे सभी लोगो को पता भी है......बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नही है......बताया जा रहा है कि इस नहर में एक कुंड बना हुआ है जिसमे डूबने से कई लोग मौत की आगोश में समा चुके है....लेकिन लोग गर्मी से छुटकारा पाने के चक्कर मे मौत को गले लगाना चाहते है.....इसके साथ ही मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है.....सालभर में नहर में नहाने से दर्जनभर से ज्यादा लोगों की मौत होने के बावजूद भी पुलिस मामले में सख्ताई नही दिखा रही है.....फिलहाल लोग गर्मी से निजात पाने के लिए नहर में मौत की छलांग लगा रहे है.....

बाइट- आयाज़...छात्र

बाइट- वाकिफ....छात्रConclusion:खुर्शीद आलम
सहारनपुर
बेहट
तहसील
9719146039
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.