कानपुर: महानगर के कल्याणपुर क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा काटा और सड़क पर जाम लगा दिया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते मरीज की जान गई है. सूचना पाकर कई थानों की पुलिस टीम सहित पीएसी बल और एसपी क्राइम मौके पर पहुंचे. एसपी राजेश कुमार यादव ने भीड़ को समझा - बुझा कर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
- कल्याणपुर के अवधपुरी में डॉ. मृदुल भूषण का निजी अस्पताल है.
- बुधवार को उनके हॉस्पिटल में कल्याणपुर निवासी सुरेन्द्र सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई.
- मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया और 25 लाख रुपये के मुआवजे की मांग पर अड़ गए.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद ही शांत हुए.
मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ तहरीर दी है. पोस्टमार्टम और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा. अगर अस्पताल प्रशासन दोषी पाया जाता है उनके खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
- एसपी क्राइम राजेश कुमार यादव