प्रतापगढ़: प्रयागराज स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं ने मेला स्पेशल ट्रेन में तोड़फोड़ की है. मेला स्पेशल ट्रेन की खिड़की बंद होने के कारण श्रद्धालु भड़क गए. इसके बाद उन्होंने ट्रेन के खिड़की दरवाजों पर पत्थर डंडे के हमला करते हुए ट्रेन की खिड़की और शीशे तोड़ दिए.
प्रतापगढ़ रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज स्नान करने करने जाने के लिए यात्री भारी संख्या में मेला स्पेशल ट्रेन का इंतजार का कर रहे थे. ट्रेन जब प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो ट्रेन के दरवाजे और खिड़किया पहले से बैठे यात्रियों ने बन्द कर रखी थी. यात्रियों के प्रयास से भी जब ट्रेन का दरवाजा नहीं खुला तो वो भड़क गए और उन्होंने ट्रेन के खिड़की दरवाजो पर पत्थर डंडे के हमला कर दिया. जिसमें ट्रेन की खिड़की और शीशे तोड़ दिए.
इसके बाद भी यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण उन्हें ट्रेन में जगह नहीं मिल सकी. इससे गुस्साएं यात्री नियमों के खिलाफ जाकर जबरन ट्रेन के इंजन पर बैठ कर प्रयागराज गए. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन भी किसी भी तरह की कोई कार्रवाई करने से बचता नजर आय़ा.