ETV Bharat / briefs

ऑक्सीजन के लिए तड़प रहा रेलवे का कोविड हॉस्पिटल - लखनऊ कोरोना के अस्पताल

राजधानी में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं ऑक्सीजन की कमी ने कोरोना के मरीजों के सामने और समस्या खड़ी कर दी है. जिले के प्राइवेट हो या सरकारी सभी अस्पतालों ने हाथ खड़े कर दिए हैं. रेलवे का कोविड हॉस्पिटल भी ऑक्सीजन की कमी झेल रहा है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 2:18 AM IST

लखनऊ: कोरोना के मरीजों को शहर के हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की समस्या का बुरी तरह से सामना करना पड़ रहा है. ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान जा रही है. कोरोना मरीजों को हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के अभाव में एडमिट करने से मना किया जा रहा है. ऑक्सीजन की कमी से उत्तर रेलवे का मंडलीय कोविड हॉस्पिटल भी जूझ रहा है. यहां पर एक बार फिर ऑक्सीजन का संकट खड़ा हो गया है. रेलवे अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों की भर्ती करने से मना कर दिया है. इस बात को लेकर अस्पताल में नोटिस भी लगा दिया गया है.

वाराणसी से आए 35 ऑक्सीजन सिलिंडर

रेलवे ने वाराणसी से 35 ऑक्सीजन सिलिंडर मंगवाकर इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन का प्रबंध किया है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक इंडोर अस्पताल को रोजाना 45 ऑक्सीजन सिलिंडरों की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन रविवार से अस्पताल को औसतन पांच से छह सिलिंडर ही मिल पा रहे हैं. रेलवे हॉस्पिटल की तरह ही शहर में जितने भी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल हैं, वे सभी भी ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहे हैं. ऑक्सीजन के अभाव में प्राइवेट हॉस्पिटल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं. वहीं जिन प्राइवेट अस्पतालों में मरीज भर्ती थे, ऑक्सीजन के अभाव में अब उन्हें केजीएमयू वापस भेजा जा रहा है.

ऑक्सीजन एक्सप्रेस लौटेगी तो होगी सिलिंडर की कमी पूरी

रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि लखनऊ से बोकारो के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ऑक्सीजन लेने रवाना की गई है. शुक्रवार रात या शनिवार को यह ट्रेन वापस आ जाएगी, जिसके बाद अस्पतालों में ऑक्सीजन की जो किल्लत हो रही है, उसे दूर किया जा सकेगा. रेलवे के इंडोर अस्पताल को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी, जिसके बाद मरीजों को भर्ती किया जाएगा.

लखनऊ: कोरोना के मरीजों को शहर के हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की समस्या का बुरी तरह से सामना करना पड़ रहा है. ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान जा रही है. कोरोना मरीजों को हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के अभाव में एडमिट करने से मना किया जा रहा है. ऑक्सीजन की कमी से उत्तर रेलवे का मंडलीय कोविड हॉस्पिटल भी जूझ रहा है. यहां पर एक बार फिर ऑक्सीजन का संकट खड़ा हो गया है. रेलवे अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों की भर्ती करने से मना कर दिया है. इस बात को लेकर अस्पताल में नोटिस भी लगा दिया गया है.

वाराणसी से आए 35 ऑक्सीजन सिलिंडर

रेलवे ने वाराणसी से 35 ऑक्सीजन सिलिंडर मंगवाकर इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन का प्रबंध किया है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक इंडोर अस्पताल को रोजाना 45 ऑक्सीजन सिलिंडरों की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन रविवार से अस्पताल को औसतन पांच से छह सिलिंडर ही मिल पा रहे हैं. रेलवे हॉस्पिटल की तरह ही शहर में जितने भी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल हैं, वे सभी भी ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहे हैं. ऑक्सीजन के अभाव में प्राइवेट हॉस्पिटल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं. वहीं जिन प्राइवेट अस्पतालों में मरीज भर्ती थे, ऑक्सीजन के अभाव में अब उन्हें केजीएमयू वापस भेजा जा रहा है.

ऑक्सीजन एक्सप्रेस लौटेगी तो होगी सिलिंडर की कमी पूरी

रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि लखनऊ से बोकारो के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ऑक्सीजन लेने रवाना की गई है. शुक्रवार रात या शनिवार को यह ट्रेन वापस आ जाएगी, जिसके बाद अस्पतालों में ऑक्सीजन की जो किल्लत हो रही है, उसे दूर किया जा सकेगा. रेलवे के इंडोर अस्पताल को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी, जिसके बाद मरीजों को भर्ती किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.