झांसी: जिले में रेलवे ने अपने कर्मचारियों के लिए चिकित्सा सुविधा का विस्तार करते हुए मंडल रेल चिकित्सालय में ऑनलाइन ओपीडी की सुविधा शुरू की है. रेलवे कर्मचारी गूगल प्ले स्टोर से JHANSI HMS APP डाउनलोड कर या jhs.railapp.in पर चिकित्सक से परामर्श के लिए ऑनलाइन रजिस्टर भी कर सकते हैं. यह सुविधा रेल कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मचारी और उनके आश्रितों के लिए है.
मरीजों के इलाज के लिए एप के जरिए एक हफ्ते पहले का अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है. वहीं सभी विकल्प भरने के बाद मोबाइल पर मैसेज से परामर्श का समय दिया जाएगा. इसके बाद मरीज दिए गए समय पर संबंधित चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं. रेलवे अधिकारियों की मानें तो मौजूदा समय में इस सुविधा का लाभ 70 से 75 फीसदी मरीज उठा रहे हैं.
रेलवे प्रशासन के मुताबिक कोरोना काल में यह सुविधा संक्रमण से बचाव में काफी मददगार है. इस सुविधा के माध्यम से अस्पताल में होने वाली मरीजों की भीड़ पर भी नियंत्रण के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा सकता है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क है.
रेलवे अधिकारियों ने शुरू की गई ई ओपीडी सुविधा के बारे में बताया कि कोरोना काल के दौरान ओपीडी की सुविधा सप्ताह में पांच दिन उपलब्ध थी, जिसे बढ़ाकर अब सप्ताह में 6 दिन कर दिया गया है. इसके बाद अब शनिवार को भी परामर्श की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. साथ ही 31 अक्टूबर से रेलवे अस्पताल पहले की तरह शनिवार को भी आधा दिन के लिए खुला रहेगा.