ETV Bharat / briefs

प्रयागराज: खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग से महिला की मौत, चार झुलसे

यूपी के प्रयागराज के बारा थाना क्षेत्र के एक गांव में खाने बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आचानक आग लग गई. आग लगने खाना बना रही एक महिला की जलकर मौत हो गई. वहीं चार अन्य लोग झुलस गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से लगी आग
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 4:32 PM IST

प्रयागराज: जिले के बारा थाना क्षेत्र के लोहगरा गांव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग आग बुझाते समय गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, गांव के रहने वाले छेदी लाल पटेल के लड़के अमित पटेल का गुरुवार को तिलकोत्सव कार्यक्रम था. जिसमें मेहमान के लिए खाना बनाने के लिए सुबह से ही कारीगर लगे हुए थे. उसी दौरान गैस सिलेंडर में आचानक आग लग गई. खाना बना रही एक महिला आग की चपेट में आ गई और उसकी जलकर मौत हो गई. आग बुझाने की अफरा-तफरी के बीच चार अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए. चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतक महिला का नाम सुनीता गोस्वामी हैं. वह गुड़िया तालाब थाना शंकरगढ़ की रहने वाली है. महिला शंकरगढ़ के हलवाई प्रदीप केसरवानी के साथ खाना बनवाने के लिये लोहगरा गई थी. जहां पर लोगों ने बताया कि गैस सिलेंडर से आग लग जाने के कारण वृद्ध महिला बुरी तरह से झुलस गई थी. जिससे मौके पर मौत हो गई.

आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची बारा पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. फिलहाल मृतका के परिजन लापरवाही की बात कर रहे हैं. वहीं छेदीलाल पटेल के घर में आए चार रिश्तेदार भी आग लगने के कारण झुलस गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

प्रयागराज: जिले के बारा थाना क्षेत्र के लोहगरा गांव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग आग बुझाते समय गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, गांव के रहने वाले छेदी लाल पटेल के लड़के अमित पटेल का गुरुवार को तिलकोत्सव कार्यक्रम था. जिसमें मेहमान के लिए खाना बनाने के लिए सुबह से ही कारीगर लगे हुए थे. उसी दौरान गैस सिलेंडर में आचानक आग लग गई. खाना बना रही एक महिला आग की चपेट में आ गई और उसकी जलकर मौत हो गई. आग बुझाने की अफरा-तफरी के बीच चार अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए. चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतक महिला का नाम सुनीता गोस्वामी हैं. वह गुड़िया तालाब थाना शंकरगढ़ की रहने वाली है. महिला शंकरगढ़ के हलवाई प्रदीप केसरवानी के साथ खाना बनवाने के लिये लोहगरा गई थी. जहां पर लोगों ने बताया कि गैस सिलेंडर से आग लग जाने के कारण वृद्ध महिला बुरी तरह से झुलस गई थी. जिससे मौके पर मौत हो गई.

आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची बारा पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. फिलहाल मृतका के परिजन लापरवाही की बात कर रहे हैं. वहीं छेदीलाल पटेल के घर में आए चार रिश्तेदार भी आग लगने के कारण झुलस गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.