ETV Bharat / briefs

जालौन में मिला एक और कोरोना संक्रमित मरीज, संख्या पहुंची 44

यूपी के जालौन में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं जिले में 5 दिन बाद किसी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 44 पहुंच गई है.

etv bharat
पांच दिन बाद मिला कोरोना संक्रमित मरीज
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 7:28 AM IST

जालौन: उरई मुख्यालय के राजेंद्र नगर मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से जिले में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 44 पहुंच गई है. संक्रमित व्यक्ति सरकारी स्कूल का कंप्यूटर टीचर है. प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है. साथ ही परिवार के सदस्यों को होम क्वारंटाइन के लिए निर्देशित करते हुए राजेंद्र नगर इलाके को पूरी तरीके से सील कर दिया है.

जिला प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि उरई मुख्यालय के राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाले व्यक्ति को पिछले 4 दिनों से बुखार आ रहा था. इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिलने के बाद संदिग्ध व्यक्ति की कोरोना जांच के लिए झांसी मेडिकल लैब भेजा गया था, जहां सोमवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने तत्परता से राजेंद्र नगर इलाके में कंटेनमेंट जोन बनाते हुए पूरी तरीके से सील कर दिया.

इसे भी पढ़ें-जालौन प्रशासन ने अपनी सीमा में नहीं घुसने दिए वाहन, हाईवे पर लगा लंबा जाम

साथ ही संक्रमित व्यक्ति को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराते हुए परिवार के सदस्यों को होम क्वारंटाइन के लिए निर्देशित किया गया है. जिला प्रशासन ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति की कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए प्रशासन ने टीम लगा दी है. जालौन में कुल संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 44 पहुंच गया है. इसमें दो लोग अपनी जान गवां चुके हैं. 39 मरीज ठीक हो गए हैं. फिलहाल जिले में एक्टिव केसों की संख्या तीन है.

जालौन: उरई मुख्यालय के राजेंद्र नगर मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से जिले में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 44 पहुंच गई है. संक्रमित व्यक्ति सरकारी स्कूल का कंप्यूटर टीचर है. प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है. साथ ही परिवार के सदस्यों को होम क्वारंटाइन के लिए निर्देशित करते हुए राजेंद्र नगर इलाके को पूरी तरीके से सील कर दिया है.

जिला प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि उरई मुख्यालय के राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाले व्यक्ति को पिछले 4 दिनों से बुखार आ रहा था. इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिलने के बाद संदिग्ध व्यक्ति की कोरोना जांच के लिए झांसी मेडिकल लैब भेजा गया था, जहां सोमवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने तत्परता से राजेंद्र नगर इलाके में कंटेनमेंट जोन बनाते हुए पूरी तरीके से सील कर दिया.

इसे भी पढ़ें-जालौन प्रशासन ने अपनी सीमा में नहीं घुसने दिए वाहन, हाईवे पर लगा लंबा जाम

साथ ही संक्रमित व्यक्ति को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराते हुए परिवार के सदस्यों को होम क्वारंटाइन के लिए निर्देशित किया गया है. जिला प्रशासन ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति की कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए प्रशासन ने टीम लगा दी है. जालौन में कुल संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 44 पहुंच गया है. इसमें दो लोग अपनी जान गवां चुके हैं. 39 मरीज ठीक हो गए हैं. फिलहाल जिले में एक्टिव केसों की संख्या तीन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.