ETV Bharat / briefs

रामपुरः एक तरफा प्यार में जीजा ने की साली की हत्या - रामपुर क्राइम समाचार

यूपी के रामपुर जिले में एक तरफा प्यार में पागल जीजा ने अपनी साली को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस हत्या में आरोपी का साथ देने वाले साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जीजा ने की साली की हत्या
जीजा ने की साली की हत्या
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 11:39 PM IST

रामपुरः कोतवाली शाहाबाद पुलिस ने मेहताब की हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.जिसमें एक अभियुक्त मृतक युवती का जीजा है जो अपनी साली से एक तरफा प्यार करता था. जबकि उसकी साली किसी और से प्यार करती थी. बरहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवती की हत्या एक हफ्ते पहले की गई थी. जिसका बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया.

क्या है पूरा मामला

रामपुर कोतवाली शाहबाद के लालवारा गांव निवासी जाहिद अपने परिवार के साथ रहता था. उसकी एक बेटी थी. जिसका नाम मेहताब था. एक हफ्ते पहले मेहताब का शव गन्ने के खेत में मिला. इस मामले पर मृतका मेहताब के पिता जाहिद की ओर से कोतवाली शाहाबाद में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी थी. आज पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया. इस मामले में दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिनके नाम नाजिम और नदीम है. नाजिम मृतका मेहताब का जीजा है. हत्या की वजह एक तरफा प्यार बताया जा रहा है.

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया थाना शाहबाद में मोहम्मद नगर गांव में गन्ने के खेत में एक अज्ञात युवती का शव मिला था. पुलिस ने अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी थी. जांच में मृतका की पहचान मेहताब के रूप में हुई जो लालवारा गांव की रहने वाली थी. मेहताब के पिता जाहिद ने एक मुकदमा कोतवाली शाहबाद में शाहनवाज नामक युवक के खिलाफ दर्ज कराया था. जांच पड़ताल में पूरी कहानी यह निकल कर आई कि शाहनवाज और मेहताब आपस में प्यार करते थे. आपस में शादी करना चाहते थे, लेकिन इनकी शादी नहीं हो पाई.

अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गांव के लोगों ने और परिवार के लोगों ने इनकी शादी पर एतराज किया. शाहनवाज लालवारा गांव में एक दुकान लेकर अपना कुछ काम करता था. इसी बीच नाजिम जो मेहताब का बहनोई है. उसका दिल मेहताब पर आ गया. फिर उसने साजिश के तहत अपने एक दोस्त नदीम के फोन से अपने फोन पर कॉल कराता था और उसे ले जाकर के मेहताब को देता था. क्योंकि मेहताब के परिवार वालों ने मेहताब पर नजर रखी हुई थी और उसका फोन भी छीन लिया था. नदीम उसका प्रेमी शाहनवाज बन कर बात करता था. इस तरह से यह लगातार बातें कराता रहा.

एक दिन नाजिम ने मेहताब से बातें कराते हुए कहा चलो तुम्हें शाहनवाज से मिला लाते हैं. शाहनवाज से मिलाने के बहाने यह उसे ट्यूबवेल पर ले गया और कहां मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और चलो हम दोनों भाग चलते हैं, लेकिन मेहताब शाहनवाज को प्यार करती थी. इस नाते उसने मना कर दिया और यह भी कहा कि यह बात मैं घर पर बताऊंगी. इस बात को और अपनी बदनामी को छुपाने के लिए मेहताब के जीजा नाजिम ने मेहताब के दुपट्टे से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी.

रामपुरः कोतवाली शाहाबाद पुलिस ने मेहताब की हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.जिसमें एक अभियुक्त मृतक युवती का जीजा है जो अपनी साली से एक तरफा प्यार करता था. जबकि उसकी साली किसी और से प्यार करती थी. बरहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवती की हत्या एक हफ्ते पहले की गई थी. जिसका बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया.

क्या है पूरा मामला

रामपुर कोतवाली शाहबाद के लालवारा गांव निवासी जाहिद अपने परिवार के साथ रहता था. उसकी एक बेटी थी. जिसका नाम मेहताब था. एक हफ्ते पहले मेहताब का शव गन्ने के खेत में मिला. इस मामले पर मृतका मेहताब के पिता जाहिद की ओर से कोतवाली शाहाबाद में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी थी. आज पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया. इस मामले में दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिनके नाम नाजिम और नदीम है. नाजिम मृतका मेहताब का जीजा है. हत्या की वजह एक तरफा प्यार बताया जा रहा है.

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया थाना शाहबाद में मोहम्मद नगर गांव में गन्ने के खेत में एक अज्ञात युवती का शव मिला था. पुलिस ने अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी थी. जांच में मृतका की पहचान मेहताब के रूप में हुई जो लालवारा गांव की रहने वाली थी. मेहताब के पिता जाहिद ने एक मुकदमा कोतवाली शाहबाद में शाहनवाज नामक युवक के खिलाफ दर्ज कराया था. जांच पड़ताल में पूरी कहानी यह निकल कर आई कि शाहनवाज और मेहताब आपस में प्यार करते थे. आपस में शादी करना चाहते थे, लेकिन इनकी शादी नहीं हो पाई.

अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गांव के लोगों ने और परिवार के लोगों ने इनकी शादी पर एतराज किया. शाहनवाज लालवारा गांव में एक दुकान लेकर अपना कुछ काम करता था. इसी बीच नाजिम जो मेहताब का बहनोई है. उसका दिल मेहताब पर आ गया. फिर उसने साजिश के तहत अपने एक दोस्त नदीम के फोन से अपने फोन पर कॉल कराता था और उसे ले जाकर के मेहताब को देता था. क्योंकि मेहताब के परिवार वालों ने मेहताब पर नजर रखी हुई थी और उसका फोन भी छीन लिया था. नदीम उसका प्रेमी शाहनवाज बन कर बात करता था. इस तरह से यह लगातार बातें कराता रहा.

एक दिन नाजिम ने मेहताब से बातें कराते हुए कहा चलो तुम्हें शाहनवाज से मिला लाते हैं. शाहनवाज से मिलाने के बहाने यह उसे ट्यूबवेल पर ले गया और कहां मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और चलो हम दोनों भाग चलते हैं, लेकिन मेहताब शाहनवाज को प्यार करती थी. इस नाते उसने मना कर दिया और यह भी कहा कि यह बात मैं घर पर बताऊंगी. इस बात को और अपनी बदनामी को छुपाने के लिए मेहताब के जीजा नाजिम ने मेहताब के दुपट्टे से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.