हाथरस: जिले की हाथरस जंक्शन कोतवाली इलाके के गांव छत्तरपुर में ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. विवाद में हुई फायरिंग के दौरान एक पक्ष के युवक के पैर में गोली लग गई. घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. इस मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है.
गांव छत्तरपुर में ग्राम पंचायत की खाली पड़ी भूमि को लेकर विवाद चल रहा है. इस जमीन पर कुछ लोग पौधे लगा रहे थे तभी वहां कुछ लोग उन्हें रोकने पहुंच गए. पहले तो इनके बीच मारपीट हुई. बाद में एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी, जिसमें विकास नाम का युवक घायल हो गया. घायल विकास को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. उधर फायरिंग करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घटना में कार्रवाई करते हुए मनवीर सिंह और विवेक नाम के दो युवकों को पकड़ा है.
घायल विकास ने बताया कि गांव के ही लाल सिंह के बेटे मनवीर, विवेक और प्रशांत ग्राम पंचायत में अवैध कब्जा करना चाहते थे. आज इन लोगों को जब रोका गया तो इससे नाराज होकर इन्होंने सीधे फायरिंग कर दी.