मथुरा: फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार दो भाइयों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ता कराया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जाने पूरा मामला
रिफआइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरारी गांव के रहने वाले देवी सिंह और रोहित सिंह अपने पिता की तेरहवीं में शामिल होने आगरा गए थे. वापस लौटते समय फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में देवी सिंह की मौत हो गई जबकि रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया.
परिजनों में कोहराम
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा गया. परिजनों का कहना है कि हम अभी एक दुख से उबर नहीं पाए थे और अब दोबारा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
जिले के छाता थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी, वहीं एक अन्य घायल हो गया था. हादसा अचानक सड़क पर नील गाय आने का कारण हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ता कराया है. वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.