हरदोई: जिले में शनिवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां कछौना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस केस दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र निवासी साबिर की बेटी की रविवार को शादी होनी थी. शादी में शामिल होने आए उनके रिश्तेदार औ उनकी बेटी बाइक से कस्बा बालामऊ जा रहे थे. वे हरदोई-लखनऊ राष्ट्रीय के केदारनाथ फिलिंग स्टेशन के पास पहुंचे ही थे कि इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक में टक्कर मार दी.
दुर्घटना में साबिर की 60 वर्षीय बहन जरीना पत्नी करीम निवासी मल्लावां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 वर्षीय जाकिर पुत्र बड़े भैया निवासी बरबन थाना लोनार और साबिर की 30 वर्षीय बेटी रुकसाना गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दुर्घटना के दौरान कार में सवार दो और लोग भी घायल हो गए.
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहींं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है.