शाहजहांपुर : थाना निगोही क्षेत्र में मकान का छज्जा अचानक ढह गया. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. यहां घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
जानें पूरा मामला
मामला थाना निगोही क्षेत्र के जिन्दपुरा गांव का है. यहां राम बहादुर नाम के ग्रामीण के घर पर छप्पर डालने का काम चल रहा था. इसी बीच मकान का छज्जा अचानक ढह गया. इस हादसे में अनिल, एक 60 वर्षीय महिला और एक अन्य युवक मलबे में दब गए.
मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाला. परिजनों तीनों घायलों को लेकर सीएचसी पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य दो घायलों की हालत देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉजेल रेफर कर दिया.
चिकित्सा अधिकारी नितिन चौधरी का कहना है कि छज्जा गिरने से एक युवक की मौत हो गई है जबकि दो लोगों की हालत बेहद गंभीर है. इसके चलते दोनों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.