मेरठ: जिले में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें 25 हजार का इनामी और नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी काशिफ पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, पूरा मामला मेरठ के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र का है. पुलिस को सूचना मिली की सदर तहसील के पास से 25000 का इनामी काशिफ अपनी बाइक से गुजर रहा है. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो काशिफ ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आरोपी पर फायरिंग की, जिसमें आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें-बंदरों ने छीने कोराना संक्रमण के सैंपल, वीडियो वायरल
पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी काशिफ ने 2 दिन पूर्व एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और बाइक भी बरामद की है.