रायबरेली: बिन मांगे भक्तों के मन की मुराद पूरी करने वाली मां मनसा देवी दरबार में नवरात्र के अंतिम दिन भारी भीड़ देखी गई. रायबरेली शहर के मध्य रेलवे स्टेशन के नज़दीक स्थित मनसा देवी का मंदिर है, प्राचीन मान्यताओं के अनुकूल शहर के सिद्ध शक्ति स्वरूपा मां भगवती के मंदिरों में गिना जाता है. वैसे तो आम दिनों में भी मां के दरबार में भारी संख्या में भक्त जनों की भीड़ रहती है पर नवरात्र के अवसर पर यहां तिल भर रखने की जगह नहीं मिलती. चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन जहां एक ओर अष्टमी और नवमी दोनों तिथियां होने की वजह से नवरात्र पूजन की पूर्णाहुति का दिन है. वहीं मां मनसा देवी के दरबार में सुबह से ही भक्तों की हाज़री लगाने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा है.
मां की सबसे बड़ी विशेषता के बारें में पूछे जाने पर पुजारी कहते है कि मां के दरबार से कोई खाली हाथ नहीं जाता और सबसे ख़ास बात है कि मां मनसा देवी बिन मांगे भक्तों के मन की मुराद पूरी करती है. सुबह तड़के से ही शुरु हुई पूजा अर्चना दोपहर तक चलती रही और मंदिर प्रांगण में ही लोगों ने मां की प्रतिमा के समक्ष बने हवन कुंड में पूर्णाहुति दी. वही कुछ लोगों ने मंदिर के समीप ही कन्या भोजन का कार्यक्रम भी रखा.