लखनऊ: ओमप्रकाश राजभर ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कहा कि जिस प्रकार से पिछड़ों और गरीबों की आवाज उठाते रहे हैं, वह आगे भी इन लोगों की आवाज बनकर संघर्ष करते रहेंगे. वह अभी भी विधायक हैं और सदन से लेकर सड़क तक पिछड़ों और गरीबों के लिए संघर्ष करते रहेंगे.
बीजेपी सरकार के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेंगे राजभर
- पिछड़ों की राजनीति ना करके सिर्फ अपने परिवार की चिंता करने के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर ओमप्रकाश राजभर ने पलटवार किया.
- उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य ने कभी भी पिछड़ों की बात नहीं की. उन्होंने पिछड़ों की छात्रवृत्ति 27 फीसदी करने और आरक्षण मिलने के सवाल पर कभी भी कुछ नहीं बोला.
- ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वह अपना संघर्ष जारी रखेंगे और पिछड़ों की छात्रवृत्ति 27 फीसदी, आरक्षण के बंटवारे सहित तमाम मुद्दों पर वह अपनी बात को पहुंचाते रहेंगे.
- 2017 के चुनाव में सवा तीन सौ सीटें जिताने में हमने सहयोग किया.
- पिछड़ों के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया तो इसकी सच्चाई भी लोगों को हम बताते रहेंगे.
- ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब उन्हें नोटिस मिल जाएगा तो वह बंगला और गाड़ी भी छोड़ देंगे.
- जैसे ही नोटिस मिलेगा वह यह सारा प्रोटोकॉल छोड़ देंगे, लेकिन सड़क से सदन तक वह अपना संघर्ष और बगावती तेवर दिखाते रहेंगे.