ETV Bharat / briefs

मथुरा: कच्चे रिफाइंड से भरा टैंकर पलटा, डिब्बा लेकर दौड़े ग्रामीण - mathura news

मथुरा के राया के पास शुक्रवार शाम कच्चे रिफाइंड से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. देखते ही देखते सड़क पर बह रहे तेल को लोग बर्तन में भरकर घर की ओर भागने लगे. तेल लूटने की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को भगाने की कोशिश की.

रिफाइंड से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 10:48 AM IST

मथुरा: राया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बिचपुरी के पास मथुरा से अलीगढ़ जा रहा तेज रफ्तार रिफाइंड से भरा टैंकर ड्राइवर के नियंत्रण खोने के बाद पलट गया. इसके बाद टैंकर में भरा रिफाइन सड़क फैल गया. स्थानीय लोग बड़े-बड़े डिब्बे -बर्तन लेकर रिफाइंड भरने के लिए पहुंच गए. रिफाइंड लूट करीब 1 घंटे तक चलती रही.

सड़क पर फैले रिफाइंड की लूट

कच्चे रिफाइंड से भरा टैंकर पलटा

  • घटना राया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बिचपुरी के पास की है.
  • रिफाइंड से भरा हुआ टैंकर मथुरा से अलीगढ़ के लिए जा रहा था.
  • टैंकर जैसे ही बिचपुरी के पास पहुंचा, अचानक ड्राइवर ने टैंकर से संतुलन खो दिया. जिसके कारण टैंकर पलट गया.
  • टैंकर के पलटने से उसमें भरा हुआ रिफाइंड सड़क पर फैल गया.
  • इसे देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. स्थानीय लोग बड़े-बड़े डब्बे और बर्तन लेकर रिफाइंड भरने के लिए पहुंच गए.
  • करीब एक घंटे तक सड़क पर रिफाइंड की लूट होती रही.

राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिचपुरी के पास एक तेज रफ्तार से टैंकर पलट गया. इसके बाद टैंकर में भरा हुआ तेल सड़क पर जाकर फैल गया.
-स्थानीय धर्मेंद्र

मथुरा: राया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बिचपुरी के पास मथुरा से अलीगढ़ जा रहा तेज रफ्तार रिफाइंड से भरा टैंकर ड्राइवर के नियंत्रण खोने के बाद पलट गया. इसके बाद टैंकर में भरा रिफाइन सड़क फैल गया. स्थानीय लोग बड़े-बड़े डिब्बे -बर्तन लेकर रिफाइंड भरने के लिए पहुंच गए. रिफाइंड लूट करीब 1 घंटे तक चलती रही.

सड़क पर फैले रिफाइंड की लूट

कच्चे रिफाइंड से भरा टैंकर पलटा

  • घटना राया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बिचपुरी के पास की है.
  • रिफाइंड से भरा हुआ टैंकर मथुरा से अलीगढ़ के लिए जा रहा था.
  • टैंकर जैसे ही बिचपुरी के पास पहुंचा, अचानक ड्राइवर ने टैंकर से संतुलन खो दिया. जिसके कारण टैंकर पलट गया.
  • टैंकर के पलटने से उसमें भरा हुआ रिफाइंड सड़क पर फैल गया.
  • इसे देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. स्थानीय लोग बड़े-बड़े डब्बे और बर्तन लेकर रिफाइंड भरने के लिए पहुंच गए.
  • करीब एक घंटे तक सड़क पर रिफाइंड की लूट होती रही.

राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिचपुरी के पास एक तेज रफ्तार से टैंकर पलट गया. इसके बाद टैंकर में भरा हुआ तेल सड़क पर जाकर फैल गया.
-स्थानीय धर्मेंद्र

Intro:राया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बिचपुरी के पास मथुरा से अलीगढ़ जा रहा तेज रफ्तार रिफाइंड से भरा टैंकर ड्राइवर के नियंत्रण खोने के बाद पलट गया. जिसके बाद टैंकर में भरा रिफाइन सड़क पर जाकर फैल गया. जिसे देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई ,और सभी बड़े बड़े डब्बे ,बर्तन लेकर रिफाइंड भरने के लिए पहुंच गए. सभी को जल्दी थी कि वह ज्यादा से ज्यादा रिफाइंड सड़क से उठाकर अपने घर ले जाए .यह रिफाइंड लूट करीब 1 घंटे तक चलती रही.


Body:घटना राया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बिचपुरी के पास की है जहां रिफाइंड से भरा हुआ टैंकर तेज रफ्तार में मथुरा से अलीगढ़ के लिए जा रहा था. जैसे ही वह बिचपुरी के पास पहुंचा तो ड्राइवर द्वारा संतुलन खोने के कारण टैंकर पलट गया .जिसमें भरा हुआ रिफाइंड सड़क पर जाकर फैल गया. जिसे देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई और स्थानीय लोग बड़े-बड़े डब्बे बर्तन लेकर रिफाइंड भरने के लिए पहुंच गए .फिर क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या महिलाएं सभी ज्यादा से ज्यादा रिफाइंड ले जाने की जल्दी में दिखे .सभी में ज्यादा से ज्यादा रिफाइन लूटने की होड़ मची रही. यह होड़ तकरीबन 1 घंटे तक लगातार चलती रही.


Conclusion:राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिचपुरी के पास एक तेज रफ्तार रिफाइंड से भरा हुआ टैंकर पलट गया. जिसके बाद टैंकर में भरा हुआ रिफाइंड सड़क पर जाकर फैल गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों कि बड़े-बड़े डब्बे और बर्तन लेकर भीड़ लग गई. सभी ने जमकर मुफ्त में मिल रहे रिफाइंड को लूटा .जिसमें क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या महिलाएं सभी अव्वल आने की होड़ में लगे रहे. सभी को जल्दी थी कि ज्यादा से ज्यादा रिफाइन ले जाया जाए.
बाइट -स्थानीय धर्मेंद्र
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.