फर्रुखाबाद: प्रदेश सरकार के निर्देश पर मंगलवार को सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाता है. तहसील दिवस से जन समस्याओं का मौके पर ही निराकरण संभव हो सके इसकी कोशिश की जाती है. मगर अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण अधिकांश शिकायतें सिर्फ फाइलों में ही कैद होकर रह जाती है.
दरअसल मंगलवार को फर्रुखाबाद जिले में भी सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, लेकिन तहसील दिवस में अधिकारियों की अनुपस्थिति पाई गई. इस पर एसडीएम सदर ने कहा कि तहसील दिवस पर गायब रहने वाले अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी कर दिया गया है.
- मंगलवार को जिले में सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया.
- सदर क्षेत्र में एसडीएम सदर अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ.
- सामाधान दिवस में पुलिस विभाग से लेकर कई प्रशासनिक अधिकारी गायब रहे.
- एसडीएम सदर ने लापरवाह अफसरों के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी किया है.
- साथ ही एसडीएम ने अफसरों पर कार्रवाई करने की भी बात कही.
- सदर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में 97 शिकायतें दर्ज हुई.
- अधिकारियों की मौजूदगी न होने के चलते मात्र 2 शिकायतों का निस्तारण हो सका.
- शिविर में समाज कल्याण, सड़क, नगर पालिका और राशन कार्डों की सूची में आधार नंबर न जोड़े जाने अन्य शिकायतें दर्ज की गई.
मनिहारी निवासी रजनीश सक्सेना ने कहा कि इलाके में पानी व बिजली कटौती की भारी दिक्कत है. पेयजल लगवाने व नालियों की सफाई करवाने की मांग की है.
सभी अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराएं. इन प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की नियमित समीक्षा शासन स्तर से की जा रही है. यहां आने वाले प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शेष मामलों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अफसरों को इस निर्देश के साथ सौंपा गया कि सभी मामलों को एक सप्ताह के अंदर हर हाल में निस्तारित किया जाए.
-अनिल कुमार, एसडीएम