बरेली : जिले के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में एक हादसा हो गया. यहां विद्या कॉलेज की एक नर्सिंग की स्टूडेंट को कॉलेज के गेट पर ही एक कार ने कुचल दिया. इस हादसे के बाद कॉलेज प्रशासन ने घायल स्टूडेंट को अस्पताल भिजवाने के बजाए अपने कैंपस में ही रखा, जब उसकी मौत हो गई तो उसका शव गांव भेज दिया गया.
क्या है पूरा मामला
- शाहजहांपुर के कटरा की रहने वाली श्वेता को नर्सिंग कॉलेज के गेट पर ही एक कार ने कुचल दिया.
- फतेहगंज पूर्वी के उचसिया गांव में कॉलेज ऑफ नर्सिंग में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी श्वेता.
- श्वेता किसी काम से कॉलेज आई थी.
- श्वेता जब वह कॉलेज से निकल रही थी तभी एक कार ने उसे कुचल दिया.
कॉलेज प्रबंधन ने दिखाई संवेदनहीनता
- बुरी तरह से घायल श्वेता इलाज के लिए तड़प रही थी, लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने उसे अस्पताल भेजने के बजाए अपने कैंपस में रखा रहा.
- जब उसकी मौत हो गई तो शव को उसके गांव भेज दिया गया.
- शव देखकर उसके परिजनों के होश उड़ गए.
आक्रोशित हुए परिजन
- अचानक शव देखकर परिवार वाले आक्रोशित हो गए.
- कॉलेज प्रशासन से बात की तो उन लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया.
- इस बात से नाराज होकर सभी लोग कॉलेज आ गए और हंगामा शुरू कर दिया.
- करीब दो घण्टे तक मृतका का शव सड़क पर पड़ा रहा.
- कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्टूडेंट्स ने हंगामा किया.
- मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके की नजाकत को देखते हुए कई थानों की फोर्स बुला ली.
- किसी तरह कार्रवाई का भरोसा देकर मामला शांत कराया गया.