लखनऊ: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज से अधिसूचना जारी कर दी गई है. चुनाव को लेकर सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 11 अप्रैल यानि पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोट डाले जाएंगे जिसमें उत्तरप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा.
बता दें यूपी में 11 अप्रैल को प्रथम चरण में 8 सीटों पर चुनाव होना है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 मार्च और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 28 मार्च है. सोमवार से उत्तरप्रदेश की 8 सीटों पर नामांकन किया जाना है. इनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं.
बता दें राज्य में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को आठ सीटों पर ही मतदान होगा. तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 10 सीटों पर मतदान होगा, चौथे चरण में 29 अप्रैल को 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, पांचवे चरण में छ: मई को 14 सीटों पर मतदान होगा, जबकि छठवें चरण में 12 मई को 14 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को 13 सीटों पर मतदान होगा. वहीं मतगणना 23 मई को की जाएगी.
बात करें दूसरे जिलों की तो आंध्र प्रदेश की 25, तेलंगाना की 17, असम की 5, बिहार की 4, अरुणाचल प्रदेश की 2, छत्तीसगढ़ की 1, जम्मू-कश्मीर की 2, महाराष्ट्र की 7, मणिपुर की 1, मेघालय की 2, मिजोरम की 1, नगालैंड की 1, ओडिशा की 4, सिक्किम की 1, त्रिपुरा की 1, उत्तराखंड की 5, पश्चिम बंगाल की 2, अंडमान एंड निकोबार की 1, लक्षद्वीप की 1 सीट भी इसमे शामिल है.