मेरठ: जिले के नोडल अधिकारी और आबकारी आयुक्त पी. गुरू प्रसाद ने बुधवार को लाला लाजपत राॅय स्मारक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा. निरीक्षण के बाद उन्होंने डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि सभी टीमवर्क के साथ कार्य करें तथा व्यवस्थाओं में सुधार करें. नोडल अधिकारी ने कहा कि मानव क्षति को कम करें, यदि कार्यों में लापरवाही पायी गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
नोडल अधिकारी ने डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी मृत्यु मेडिकल की लापरवाही से न हो. जिले के नोडल अधिकारी बनाये गये आबकारी आयुक्त पी गुरू प्रसाद ने बताया कि उन्होंने कोरोना के कारण जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, उनके परिवार वालों से बात की है. जो मरीज ठीक होकर घर चले गये हैं उनसे भी फीडबैक लिया है.
उन्होंने कहा कि शासन स्तर से भी सीधे मोबाइल पर सम्पर्क कर ठीक हुये मरीजों और इलाज के दौरान जिन मरीजों की मौत हो रही है, उनके परिजनों से फीडबैक लिया जा रहा है. इसलिए सभी चिकित्सक और स्टाफ पूरी निष्ठा व पारदर्शिता के साथ कार्य करें.
'शासन की मंशा के अनुरूप करें कार्य'
पी. गुरू प्रसाद ने कहा कि सभी डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें. कार्यों में पारदर्शिता हो इसका विशेष ध्यान रखें. कोरोना से मृत्यु दर को कम करना अति आवश्यक है. इसलिए सभी डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ दिये गये दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ करें. कोविड वार्ड समेत अन्य सभी वार्डों की साफ-सफाई नियमित रूप कराये जाने के निर्देश दिये.
नोडल अधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से कहा कि सभी डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगायें. यदि कोई ड्यूटी करने से मना करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ से पूछा कि यदि किसी को कार्यों के निर्वहन में कोई परेशानी आ रही है तो वह बतायें, उनकी समस्याओें का निस्तारण किया जाएगा.
'मिलकर कार्य करना है'
इस दौरान डीएम अनिल ढींगरा ने कहा कि यह महामारी का समय है. सभी को मिलकर कार्य करना है. ड्यूटी में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत मुकदमा भी दर्ज करवाया जा सकता है. एडीएम सिटी व एसपी सिटी दूसरे दिन मेडिकल कॉलेज आकर यहां की व्यवस्थाओं को जानेंगे. किसी को परेशानी है तो उनको अवगत करायें.