वाराणसी: आजमगढ़ से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे भोजपुरी सुपर स्टार निरहुआ इन दिनों वाराणसी में अपनी एक आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. यहां से फ्री होने के बाद वह जल्द आजमगढ़ पहुंचकर प्रचार में कूदने की बात कर रहे हैं, लेकिन इस दौरान भी वह विपक्ष पर हमला बोलने से नहीं चूक रहे हैं.
दिनेश लाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव को आजमगढ़ में रोकने की तैयारियां पूरी हैं. हर गांव हर क्षेत्र से लोगों का फोन आ रहा है. सब तैयार हैं बस अब वहां पहुंचने की देरी है और सब लोग तैयार हैं. इस लड़ाई को लड़ने के लिए पूरा आजमगढ़ बेताब है.
उनका कहना था कि शूटिंग का एक-दो दिन का काम बचा है. उसे पूरा करके मैं मैदान में उतर जाऊंगा. दिनेश यादव ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए बोला कि इस बार की जो लड़ाई है. इसलिए आसान हो गई है क्योंकि गठबंधन ने इसे आसान खुद किया है. एक तरफ गठबंधन है और दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी हैं.
वहीं प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने पर दिनेश लाल यादव ने कहा कि किसी का कुछ भी नहीं होने वाला है क्योंकि नरेंद्र मोदी जी ने वाराणसी में जड़ से काम किया है. उन्होंने किसी भी समस्या की जड़ को पकड़ा है और उस पर काम कर उसे दूर करने का प्रयास किया है.
उनके आगे कोई टिकने वाला नहीं है. दिनेश लाल यादव ने राहुल गांधी के साउथ से नामांकन किए जाने के सवाल पर कहा कि उनको तो इटली में नामांकन करना चाहिए. वह बिना मतलब के यहां नामांकन के चक्कर में पड़े हैं उनको यहां कोई पूछने वाला नहीं है वह अगर इटली में नामांकन करें तो ज्यादा अच्छा होगा.