बाराबंकी : लोकसभा सीट बाराबंकी के लिए गुरुवार को 9 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. निर्दलीय और छोटे दलों के प्रत्याशी अपना नामांकन करने पूरे जोश के साथ पहुंचे. नामांकन करने पहुंचे इन प्रत्याशियों का कहना है कि वह जनता के लिए कुछ काम करने की प्रेरणा से चुनाव लड़ रहे हैं.
छोटे-छोटे दलों के प्रत्याशी बड़ी आकांक्षाओं के साथ चुनाव मैदान में हैं. जनता के लिए अधिक से अधिक काम कर सके यही इनका उद्देश्य है. मनोज कुमार का कहना है कि वह किसानों के लिए यूरिया और डीजल की महंगाई को रोकने का प्रयास करेंगे. वहीं फूल दुलारी जी का कहना है कि वह अगर जीत कर आती हैं तो वह ऐसे काम करेंगी, जिससे जनता का भला हो सके.
कुल 9 प्रत्याशियों में आशा ( देवी लोक दल), संतोष कुमारी (डॉक्टर भीमराव अंबेडकर दल), तारावती (आवामी समता पार्टी), फूल दुलारी (समदर्शी समाज पार्टी), मंजू देवी( निर्दलीय), मनोज कुमार (भारतीय दृष्टिगोचर पार्टी), ओम प्रकाश (भारतीय लोक सेना), रामदयाल (निर्दलीय), राजेश कुमार (जन संघर्ष विराट पार्टी), चुनाव मैदान में उतर चुके हैं और अपना नामांकन दाखिल कर लिया है.
चुनाव मैदान में उतरने वाले यह प्रत्याशी बखूबी जानते हैं कि उनके लिए यह चुनाव जीतना टेढ़ी खीर है, लेकिन इसके बावजूद वह लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.