लखनऊ : अगर आप किसी को अपना वाहन किराए पर देते हैं तो सावधान हो जाइए. ऐसा इसलिए क्योंकि बदमाशों ने वाहन चोरी का नया तरीका इजाद किया है. इस नए तरीके के अनुसार बदमाश आपकी गाड़ी किराए पर चलाने के लिए लेंगे और उसके बाद उसे किसी और को बेच देंगे. ऐसा ही कुछ मामला राजधानी के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां कुछ पढ़े-लिखे युवाओं ने झांसा देकर लोगों की गाड़ियों को किराए पर लिया और उन्हें दूसरों को बेच दिया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.
जानें पूरा मामला
मामला राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र का है, जहां एक आर्मी मैन की पत्नी की गाड़ी भी इन शातिर अपराधियों ने किराए पर चलाने के लिए ली थी. गाड़ी में जीपीएस ट्रैकर भी लगा था, लेकिन आरोपियों ने उस ट्रैकर को हटाकर गाड़ी को किसी और को बेच दिया. जब इसकी शिकायत पुलिस में की गई तो पुलिस हरकत में आई और उसने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ऐसे देते थे अंजाम
बताया जा रहा है कि शुरुआत में जब आरोपी गाड़ी को किराए पर लेते थे तो कुछ दिनों तक तय रकम समय पर अदा करते थे, लेकिन इसके बाद गाड़ी के मालिक से संपर्क तोड़ कर गाड़ी को बेचकर फरार हो जाते थे. बताया जा रहा है कि आरोपी अभी तक 53 गाड़ियां बेच चुके हैं.
हाई एजुकेटेड है आरोपी
वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला आरोपी एमबीए पास है. उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक गैंग बनाया. इसके बाद वो लोगों से गाड़ियों को किराए पर चलाने के लिए लिया करते थे और सस्ते दामों पर किसी और को बेच देते थे.