ETV Bharat / briefs

वेब सीरीज में मिल रहे हैं नये अवसर : नीलम सीविया - वेब सीरीज

वेब सीरीज के प्रमोशन के सिलसिले में टीवी कलाकार नीलम सीविया और निकिता दत्ता पिछले दिनों लखनऊ में थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी से बातचीत कर अपनी वेब सीरीज के बारे में और अपने किरदार के बारे में बताया.

लखनऊ
author img

By

Published : Mar 3, 2019, 11:17 PM IST

लखनऊ: अलग-अलग महिलाओं के किरदारों पर आधारित एक वेब सीरीज के प्रमोशन के सिलसिले में टीवी कलाकार नीलम सीविया और निकिता दत्ता पिछले दिनों लखनऊ में थे. दोनों कलाकारों ने ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की. अपनी बातचीत में नीलम ने जहां वेब सीरीज के नए अवसरों के बारे में बात की, तो वही निकिता ने अपने किरदार के बारे में बताया.

वेब सीरीज का प्रमोशन करने पहुंचीं नीलम और निकिता.


वेब सीरीज के लिए नीलम सीविया ने कराया छोटे बाल

undefined

बातचीत में अभिनेत्री नीलम सिविया ने बताया कि इस वेब सीरीज से पहले मैंने अक्सर ऐसे ही रोल निभाए हैं. जिसमें मेरे लंबे बाल होते थे. मैं सीधी-साधी संस्कारी लड़की के रूप में अपने किरदार निभाती थी. उन्होंने बताया कि इस वेब सीरीज में जब मुझे बिल्कुल छोटे बाल करवाने के लिए कहा गया था, तो मैं भी एक बार सोचने लगी कि क्या यह मुझसे हो पाएगा या नहीं, लेकिन फिर वेब सीरीज की स्क्रिप्ट मुझे पसंद आई. फिर मैंने लंबे बाल भी कटवाए और यह सीरीज भी पूरी की.


वेब की भी है अपनी अलग दुनिया

नीलम कहती है कि टीवी से परे अब वेब की भी अपनी अलग दुनिया बन रही है. लोग उसमें काम करना पसंद कर रहे हैं. क्योंकि दर्शक वेब सीरीज को पसंद कर रहे हैं, उसकी कहानी को पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही टीवी इंडस्ट्री के लोगों को भी नए काम करने के अवसर मिल रहे हैं. यह वेब सीरीज की सबसे सकारात्मक और अच्छी बात है.

undefined


अभिनेत्री निकिता दत्ता ने कहा- इस रोल से मैं खुश हूं

अभिनेत्री निकिता दत्ता अब तक सीधी लड़की और शांत स्वभाव के किरदार में ही नजर आई हैं. इस सीरीज में उनको एक तलाकशुदा का कैरेक्टर निभाने को मिला है. इस कैरेक्टर पर निकिता कहती हैं कि इस रोल को करने में मुझे थोड़ी मुश्किल हुई, क्योंकि अब तक मैंने कभी ऐसा रोल नहीं निभाया है और न ही यह मेरी जिंदगी से जुड़ा है. इसलिए मैंने इसे चैलेंज की तरह लिया. मैं खुश हूं कि मैंने यह किरदार निभाया. हां मैं यह जरुर चाहूंगी कि लोग इसे देखें और अपनी प्रतिक्रिया दें.

लखनऊ के बारे में नीलम और निकिता एक साथ कहती हैं कि यहां उनका पहली बार आना हुआ है. यहां के कपड़े और खान-पान के बारे में उन्होंने काफी कुछ सुना है. वह इंतजार कर रही हैं कि उन्हें मौका मिले और वह कब यहां की प्रसिद्ध डिशेस को चखें.

undefined

लखनऊ: अलग-अलग महिलाओं के किरदारों पर आधारित एक वेब सीरीज के प्रमोशन के सिलसिले में टीवी कलाकार नीलम सीविया और निकिता दत्ता पिछले दिनों लखनऊ में थे. दोनों कलाकारों ने ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की. अपनी बातचीत में नीलम ने जहां वेब सीरीज के नए अवसरों के बारे में बात की, तो वही निकिता ने अपने किरदार के बारे में बताया.

वेब सीरीज का प्रमोशन करने पहुंचीं नीलम और निकिता.


वेब सीरीज के लिए नीलम सीविया ने कराया छोटे बाल

undefined

बातचीत में अभिनेत्री नीलम सिविया ने बताया कि इस वेब सीरीज से पहले मैंने अक्सर ऐसे ही रोल निभाए हैं. जिसमें मेरे लंबे बाल होते थे. मैं सीधी-साधी संस्कारी लड़की के रूप में अपने किरदार निभाती थी. उन्होंने बताया कि इस वेब सीरीज में जब मुझे बिल्कुल छोटे बाल करवाने के लिए कहा गया था, तो मैं भी एक बार सोचने लगी कि क्या यह मुझसे हो पाएगा या नहीं, लेकिन फिर वेब सीरीज की स्क्रिप्ट मुझे पसंद आई. फिर मैंने लंबे बाल भी कटवाए और यह सीरीज भी पूरी की.


वेब की भी है अपनी अलग दुनिया

नीलम कहती है कि टीवी से परे अब वेब की भी अपनी अलग दुनिया बन रही है. लोग उसमें काम करना पसंद कर रहे हैं. क्योंकि दर्शक वेब सीरीज को पसंद कर रहे हैं, उसकी कहानी को पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही टीवी इंडस्ट्री के लोगों को भी नए काम करने के अवसर मिल रहे हैं. यह वेब सीरीज की सबसे सकारात्मक और अच्छी बात है.

undefined


अभिनेत्री निकिता दत्ता ने कहा- इस रोल से मैं खुश हूं

अभिनेत्री निकिता दत्ता अब तक सीधी लड़की और शांत स्वभाव के किरदार में ही नजर आई हैं. इस सीरीज में उनको एक तलाकशुदा का कैरेक्टर निभाने को मिला है. इस कैरेक्टर पर निकिता कहती हैं कि इस रोल को करने में मुझे थोड़ी मुश्किल हुई, क्योंकि अब तक मैंने कभी ऐसा रोल नहीं निभाया है और न ही यह मेरी जिंदगी से जुड़ा है. इसलिए मैंने इसे चैलेंज की तरह लिया. मैं खुश हूं कि मैंने यह किरदार निभाया. हां मैं यह जरुर चाहूंगी कि लोग इसे देखें और अपनी प्रतिक्रिया दें.

लखनऊ के बारे में नीलम और निकिता एक साथ कहती हैं कि यहां उनका पहली बार आना हुआ है. यहां के कपड़े और खान-पान के बारे में उन्होंने काफी कुछ सुना है. वह इंतजार कर रही हैं कि उन्हें मौका मिले और वह कब यहां की प्रसिद्ध डिशेस को चखें.

undefined
Intro:लखनऊ। अलग-अलग महिलाओं के किरदारों पर आधारित एक वेब सीरीज के प्रमोशन के सिलसिले में टीवी कलाकार नीलम सीविया और निकिता दत्ता पिछले दिनों लखनऊ में थे। इनसे ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की अपनी बातचीत में नीलम में जहां वेब सीरीज के नए अवसरों के बारे में बात की तो वही निकिता ने अपने किरदार के बारे में बताया।


Body:वीओ1
अपनी बातचीत में अभिनेत्री नीलम सिविया ने बताया कि इस वेब सीरीज से पहले मैंने अक्सर ऐसे ही रोल निभाए हैं जिसमें मेरे लंबे बाल होते थे और मैं सीधी साधी संस्कारी लड़की के रूप में अपने किरदार निभाती थी। इस वेब सीरीज के तहत जब मुझे बिल्कुल छोटे बाल करवाने के लिए कहा गया था तो मैं भी एक बार सोचने लगी थी कि क्या यह मुझसे हो पाएगा या यह मुझे करना चाहिए या नहीं। लेकिन फिर वेब सीरीज की स्क्रिप्ट मुझे पसंद आई और मुझे लगा कि मुझे करना चाहिए इसलिए मैंने लंबे बाल भी कटवाए और यह सीरीज भी पूरी की। आगे नीलम कहती है कि टीवी से परे अब वेब की भी अपनी अलग दुनिया बन रही है। लोग उसमें काम करना पसंद कर रहे हैं क्योंकि दर्शक वेब सीरीज को पसंद कर रहे हैं, उसकी कहानी को पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही टीवी इंडस्ट्री के लोगों को भी नए काम करने के अवसर मिल रहे हैं यह वेब सीरीज की सबसे सकारात्मक और अच्छी बात है।

अभिनेत्री निकिता दत्ता अब तक सीधी साधी लड़की और शांत स्वभाव के किरदार में ही नजर आई हैं तब सीरीज में उनको एक तलाकशुदा का कैरेक्टर निभाने को मिला है इस कैरेक्टर पर निकिता कहती है कि हमारे समाज में आज भी यह मानना है यदि एक बार किसी लड़की का शादी के बाद तलाक हुआ तो उसके आगे की जिंदगी मुश्किल हो जाएगी हां अब लोग इस बात को एक्सेप्ट तो करने लगे हैं लेकिन फिर भी कहीं न कहीं उनके आसपास बंधन अभी बना हुआ है। इस रोल को करने में मुझे थोड़ी मुश्किल हुई क्योंकि अब तक मैंने कभी ऐसा रोल निभाया नहीं है और न ही यह मेरी जिंदगी से जुड़ा है इसलिए मैंने इसे चैलेंज की तरह लिया और मैं खुश हूं कि मैंने यह किरदार निभाया। हां मैं यह जरुर चाहूंगी कि लोग इसे देखें और अपनी प्रतिक्रिया दें।


Conclusion:लखनऊ के बारे में नीलम और निकिता एक साथ कहती हैं कि यहां उनका पहली दफा आना है। यहां के कपड़े और खान पान के बारे में उन्होंने काफी कुछ सुना है और वह इंतजार कर रही है कि उन्हें मौका मिले और वह कब यहां की प्रसिद्ध डिशेस को चखें।

बाइट- नीलम सीविया, निकिता दत्ता

रामांशी मिश्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.