गोण्डा: जिले में आम का पेड़ काटने के विवाद को लेकर एक युवक ने अपने चचेरे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. युवक ने चचेरे भाई के सिर और गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार किए और वहां से फरार हो गया.
चचेरे भाई को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट
बुधवार को महेश अपने खेत की तरफ जा रहा था, तभी राघवेंद्र ने उसे रास्ते में रोक लिया. इसके बाद चचेरे भाई महेश पर राघवेंद्र ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. राघवेंद्र ने महेश की गर्दन और सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार किए और फरार हो गया. परिजन घायल मुकेश को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दोनों युवकों के बीच आम का पेड़ काटने के लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद युवक की हत्या कर दी गयी है. मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, गोण्डा