ETV Bharat / briefs

कार्यक्रम में खाली कुर्सियां देखकर भड़के सांसद - Basti MP Harish Dwivedi

बीजेपी के सांसद हरीश द्विवेदी जिले में 100 करोड़ रुपये की 105 सड़कों के बजट का शिलान्यास करने गए थे, जहां लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कुर्सियां तक नहीं भर पाए.

बीजेपी के सांसद हरीश द्विवेदी
author img

By

Published : Mar 1, 2019, 11:28 PM IST

बस्ती:जिले के लोक निर्माण विभाग के बंगले में आयोजित कार्यक्रम में खाली कुर्सियां देखकर सांसद महोदय का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि अगर उन्हें पता होता कि अधिकारी कुर्सी नहीं भर पांएगे, तो हम स्वंय जनता को लेकर आते. इतना ही नहीं इतने बड़े कार्यक्रम की जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी. जब हमने एक्सईएन को फोन किया तब पता चला कि कल शिलान्यास करना है.

बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल कराना एई और जेई की जिम्मेदारी है. ये लोग अपने घर पर ठेकेदारों से घिरे रहकर केवल पैसा कमाते हैं.

बीजेपी के सांसद हरीश द्विवेदी

भीड़ न दिखने पर मुख्य अतिथि और बीजेपी के सांसद हरीश द्विवेदी ने भरे मंच से पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता को जमकर फटकार लगाई और उन्हें मंच से उतार दिया. सांसद ने इंजीनियर साहब को सुधर जाने की नसीहत तक दे डाली. सांसद मजबूरी में टेंट में लगी जनता के लिए खाली कुर्सियों के सामने भाषण देते रहे.

undefined
ETV BHARAT
बीजेपी के सांसद हरीश द्विवेदी.
जिले के पांचों विधायक, डीएम, सीडीओ और सांसद करोड़ों की सड़क जनता को समर्पित कर रहे थे, लेकिन खुद जनता ही कार्यक्रम से नदारद थी. सभी जन प्रतिनिधियों को खाली कुर्सी के सामने वक्तव्य देना पड़ा. भाषण के बाद हल्के मन से सांसद हरीश ने बटन दबाकर सड़कों का शिलान्यास किया. सांसद हरीश द्विवेदी ने जनता से कहा कि हम जब चुनाव में आएंगे, हमारे कार्यों का आकलन करने के बाद हमें वोट दिजिएगा, क्योंकि अच्छे कामों की सराहना करने से नेताओं का मनोबल बढ़ता है. पार्टी से टिकट मांगना उनका काम है और पार्टी उन्हें स्वंय बुलाकर टिकट देगी तभी वे जनता के पास वोट मांगने जाएंगे.
undefined

बस्ती:जिले के लोक निर्माण विभाग के बंगले में आयोजित कार्यक्रम में खाली कुर्सियां देखकर सांसद महोदय का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि अगर उन्हें पता होता कि अधिकारी कुर्सी नहीं भर पांएगे, तो हम स्वंय जनता को लेकर आते. इतना ही नहीं इतने बड़े कार्यक्रम की जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी. जब हमने एक्सईएन को फोन किया तब पता चला कि कल शिलान्यास करना है.

बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल कराना एई और जेई की जिम्मेदारी है. ये लोग अपने घर पर ठेकेदारों से घिरे रहकर केवल पैसा कमाते हैं.

बीजेपी के सांसद हरीश द्विवेदी

भीड़ न दिखने पर मुख्य अतिथि और बीजेपी के सांसद हरीश द्विवेदी ने भरे मंच से पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता को जमकर फटकार लगाई और उन्हें मंच से उतार दिया. सांसद ने इंजीनियर साहब को सुधर जाने की नसीहत तक दे डाली. सांसद मजबूरी में टेंट में लगी जनता के लिए खाली कुर्सियों के सामने भाषण देते रहे.

undefined
ETV BHARAT
बीजेपी के सांसद हरीश द्विवेदी.
जिले के पांचों विधायक, डीएम, सीडीओ और सांसद करोड़ों की सड़क जनता को समर्पित कर रहे थे, लेकिन खुद जनता ही कार्यक्रम से नदारद थी. सभी जन प्रतिनिधियों को खाली कुर्सी के सामने वक्तव्य देना पड़ा. भाषण के बाद हल्के मन से सांसद हरीश ने बटन दबाकर सड़कों का शिलान्यास किया. सांसद हरीश द्विवेदी ने जनता से कहा कि हम जब चुनाव में आएंगे, हमारे कार्यों का आकलन करने के बाद हमें वोट दिजिएगा, क्योंकि अच्छे कामों की सराहना करने से नेताओं का मनोबल बढ़ता है. पार्टी से टिकट मांगना उनका काम है और पार्टी उन्हें स्वंय बुलाकर टिकट देगी तभी वे जनता के पास वोट मांगने जाएंगे.
undefined
Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

- सांसद ने अफसरो को फटकारा 

- बस्ती के लोक निर्माण विभाग के बंग्ले मे आयोजित कार्यक्रम मे कुर्सियां खाली देखकर सांसद का पारा सातवें आसमान पर चढ गया, सांसद ने कहा कि अगर उन्हें पता होता कि अधिकारी कुर्सी नहीं भर पायेंगे तो मै खुद जनता को लेकर आता, इतना ही नही इतने बडे कार्यक्रम की जानकारी उन्हें नही दी गई बल्कि जब वे एक्सईएन को फोन किये तब वे बताये कल शिलान्यास करना है, सांसद ने कहा कार्यक्रम को सफल कराना एई और जेई की जिम्मेदारी है और ये लोग अपने घर पर ठेकेदारो से घिरे रहकर केवल पैसा कमाते हैं, भीड़ न देखने का गुस्सा मुख्य अतिथि और बीजेपी के सांसद हरीश द्विवेदी ने भरे मंच से पीडब्ल्यू डी के अधीशाषी अभियंता को जमकर फटकार लगाकर उतारा, सांसद ने इंजीनियर साहब को सुधर जाने तक की नसीहत दे डाली, सांसद मजबूरी मे टेंट मे लगी जनता के लिये खाली कुर्सियां के सामने भाषण देते रहे, दरअसल जिले के 105 सडको की 100 करोड बजट का शिलान्यास का मौका था, लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कुर्सियां तक नहीं भर पाये,


Body:जिले के पांच विधायक, डीएम, सीडीओ और सांसद करोड़ो की सडक जनता को समर्पित कर रहे थे मगर जनता खुद कार्यक्रम से नदारद थी, विधायको ने भी लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन को डांट पिलाई, सभी जनप्रतिनिधियो को खाली कुर्सी के सामने वक्तव्य देना पडा, भाषण के बाद हल्के मन से सांसद हरीश ने बटन दबाकर सडको का शिलान्यास किया, सांसद हरीश ने जनता से कहा कि वे चुनाव मे आते हैं तो उनके कामो का आकलन करने के बाद उन्हें वोट दिजियेगा, क्यो कि अच्छे कामो की सराहना करने से नेताओ का मनोबल बढता है, टिकट पार्टी से मांगना उनका काम है और पार्टी उन्हें खुद बुलाकर टिकट देगी तो वे जनता के पास वोट मांगने जायेंगे, 

 
बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.