ETV Bharat / briefs

बदायूं : पारा 42 के पार, अधिकतर प्याऊ पड़े खराब - बदायूं में अधिकतर प्याऊ पड़े खराब

उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है. ऐसे में जिले में लगे अधिकतर प्याऊ खराब पड़े हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अधिकतर प्याऊ खराब पड़े हैं.
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 10:33 PM IST

बदायूं : जिले में गर्मी का प्रकोप जारी है. पारा 42 के पार पहुंच चुका है. लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे है. ऐसे में नगर पालिका और प्रशासन की लापरवाही से लोगों की मुसीबत और बढ़ गई. शहर में लगे अधिकतर प्याऊ खराब है. साथ ही कई हैंडपम्प भी खराब हैं, जिससे इस भीषण गर्मी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अधिकतर प्याऊ खराब पड़े हैं.

अधिकतर प्याऊ हैं खराब
शहर में लगे अधिकतर प्याऊ खराब हैं, जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है. प्याऊ खराब होने की वजह से लोगों को करीब 1 किलोमीटर से ज्यादा दूर जाना पड़ रहा है. वहीं ये प्याऊ कागजों पर सही चल रहे हैं. इनकी मरमत के लिए बाकायदा पैसा भी आ रहा, लेकिन वो खर्च नहीं किया जाता है
ये केवल एक जगह की तस्वीर नहीं है. शहर में बने बस स्टैंड के पास पहुंचे तो वहां पर लगा नल खराब था. ऐसे में यात्रियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. लोगों का कहना है कि ये काफी दिनों से खराब है.

क्या कहते हैं जिम्मेदार
नगर पालिका के ईओ संजय तिवारी का कहना है कि वैसे तो शहर में लगे प्याऊ, नल सही हैं, लेकिन अगर कोई खराब है तो उसे जल्द सही करा दिया जाएगा.

बदायूं : जिले में गर्मी का प्रकोप जारी है. पारा 42 के पार पहुंच चुका है. लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे है. ऐसे में नगर पालिका और प्रशासन की लापरवाही से लोगों की मुसीबत और बढ़ गई. शहर में लगे अधिकतर प्याऊ खराब है. साथ ही कई हैंडपम्प भी खराब हैं, जिससे इस भीषण गर्मी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अधिकतर प्याऊ खराब पड़े हैं.

अधिकतर प्याऊ हैं खराब
शहर में लगे अधिकतर प्याऊ खराब हैं, जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है. प्याऊ खराब होने की वजह से लोगों को करीब 1 किलोमीटर से ज्यादा दूर जाना पड़ रहा है. वहीं ये प्याऊ कागजों पर सही चल रहे हैं. इनकी मरमत के लिए बाकायदा पैसा भी आ रहा, लेकिन वो खर्च नहीं किया जाता है
ये केवल एक जगह की तस्वीर नहीं है. शहर में बने बस स्टैंड के पास पहुंचे तो वहां पर लगा नल खराब था. ऐसे में यात्रियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. लोगों का कहना है कि ये काफी दिनों से खराब है.

क्या कहते हैं जिम्मेदार
नगर पालिका के ईओ संजय तिवारी का कहना है कि वैसे तो शहर में लगे प्याऊ, नल सही हैं, लेकिन अगर कोई खराब है तो उसे जल्द सही करा दिया जाएगा.

Intro:बदायूँ में गर्मी 42 के पार पहुँच चुका है ...लोग गर्मी से बचने के लिए तरह- तरह के उपाय कर रहे है ऐसे में नगर पालिका और प्रशासन की लापरवाही से लोगों की मुसबीबत और बढ़ गयी है ...शहर में लगे अधिकतर प्याऊ खराब है साथ ही कई हैंडपम्प भी खराब है ...देखिये ये रिपोर्ट....




Body:ये तपती धूप और पारा 42 के पार हो रहा है ....लोग गर्मी की वजह से घर से नही निकल रहे है...और जो लोग निकल रहे है वो अपना पूरा चेहरा ढक कर निकाल रहे है ....लेकिन नगर पालिका और प्रशासन ने अपनी आंख मूद रखी है ...शहर में लगे अधिकतर प्याऊ खराब है ...और लोगों को पानी की दिक्कत हो रही है ...प्याऊ खराब होने की वजह से लोग करीब 1 किलोमीटर से ज्यादा दूर एक बोतल पानी के लिए जा रहे है ...लेकिन ये प्याऊ सब कागज़ों में सही चल रहे है बाकायदा इनकी मरमत के लिए पैसा भी आ रहा लेकिन वो खर्च नही किया जाता है ...ये केवल एक जगह की तस्वीर नही है जब हम शहर में बने बस स्टैंड के पास पहुचे तो वहाँ पर भी पानी का नल खराब था ..ऐसी गर्मी यात्री पानी के लिए उधर,- इधर भटकते दिखे ...लोगों का कहना था ये काफी दिनों से खराब है ऐसे गर्मी में उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ता है और भी अधिकारी इसकी तरफ ध्यान नही देता है ...


Conclusion:वही इस मामले पर नगर पालिका के ईओ संजय तिवारी का कहना था कि ईटीवी भारत के माध्य्म से इस बात का पता लगा है ...जल्द खराब प्याऊ और हैंडपंप को सही कराया जायेग ....नगरपालिका इन प्याऊ को सही करता या नही ये तो वक़्त बताएगा...लेकिन एक बात तो तय की इतनी भीषण गर्मी में प्याऊ खराब होने से लोगो की मुसीबत जरूर बढ़ गयी है ...क्योंकि उन्हें एक बोतल पानी के लिए काफी मशकत करनी पड़ रही है ...

(बाइट- संजय तिवारी, ईओ बदायूँ नगर पालिका)
(बाइट- सुरेश, स्थानीय निवासी,)
(क्रांतिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.