ETV Bharat / briefs

18 वर्ष के ऊपर 50 लाख से अधिक लोगों को लगी डोज

लखनऊ में 18 से 44 वर्ष के 50 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि जून में एक करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 6:44 PM IST

लखनऊ: यूपी में युवाओं का भी टीकाकरण रफ्तार पकड़ रहा है. जिले में 18 से 44 वर्ष के 50 लाख से अधिक को टीका लगाया गया है. वहीं विदेश जाने वालों का भी टीकाकरण शुरू कर दिया गया है. इनके लिए जिला अस्पताल में स्पेशल बूथ बनाए गए हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक यूपी में 15 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है. पहले हेल्थ वर्कर के टीकाकरण का फैसला किया गया. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. बाद में 60 वर्ष से ऊपर और 45 साल से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: जीएसटी चोरी रोकने को तैयार हो रही रणनीति, यह है प्लान

21 जून से चलेगा ट्रायल

45 साल से ज्यादा सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. साथ ही 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण भी 75 जनपदों में शुरू हो गया है. जून में एक करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसमें 58 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है. अब तक कुल 2 करोड़ 42 लाख 3 हजार 20 लोगों को टीका लगाया गया है. इसमें 18 से 44 वर्ष में 50 लाख 81 हजार 583 लोगों को टीका लगाया गया. इसके बाद जुलाई से तीन माह तक हर माह तीन-तीन करोड़ डोज लगेंगे. इसके लिए नर्सिंग स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जा रही है. आउट सोर्स पर कर्मी तैनात होंगे. हर दिन औसतन 10 लाख टीका लगेगा. इसकी तैयारियों को परखने के लिए 21 जून से ट्रायल चलेगा. वहीं, सरकार ने 31 दिसम्बर तक 18 वर्ष से अधिक सभी का टीकाकरण करने का फैसला किया है.

तीन दिन पहले टीम करेगी जागरूक

महा अभियान की गाइडलाइन जनपदों में भेज दी गई है. इसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का मतदाता सूची से ब्योरा जुटाया जाएगा. आबादी व भागौलिक के लिहाज से कई गांवों का क्लस्टर जोन बनेगा. यहां तीन दिन पहले शिक्षक, प्रधान, लेखपाल, आशा आदि कर्मियों का मोबिलाइजेशन ग्रुप टीका को लेकर जागरूक करेगा. लाभार्थियों का साइट पर पंजीकरण भी होगा. 17 से जागरूकता प्रसार अभियान शुरू किया जाएगा. 21 जून से ट्रायल शुरू होकर यह 30 जून तक चलेगा. इसके बाद जुलाई में हर रोज 10 लाख टीका लगाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा.

लखनऊ: यूपी में युवाओं का भी टीकाकरण रफ्तार पकड़ रहा है. जिले में 18 से 44 वर्ष के 50 लाख से अधिक को टीका लगाया गया है. वहीं विदेश जाने वालों का भी टीकाकरण शुरू कर दिया गया है. इनके लिए जिला अस्पताल में स्पेशल बूथ बनाए गए हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक यूपी में 15 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है. पहले हेल्थ वर्कर के टीकाकरण का फैसला किया गया. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. बाद में 60 वर्ष से ऊपर और 45 साल से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: जीएसटी चोरी रोकने को तैयार हो रही रणनीति, यह है प्लान

21 जून से चलेगा ट्रायल

45 साल से ज्यादा सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. साथ ही 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण भी 75 जनपदों में शुरू हो गया है. जून में एक करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसमें 58 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है. अब तक कुल 2 करोड़ 42 लाख 3 हजार 20 लोगों को टीका लगाया गया है. इसमें 18 से 44 वर्ष में 50 लाख 81 हजार 583 लोगों को टीका लगाया गया. इसके बाद जुलाई से तीन माह तक हर माह तीन-तीन करोड़ डोज लगेंगे. इसके लिए नर्सिंग स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जा रही है. आउट सोर्स पर कर्मी तैनात होंगे. हर दिन औसतन 10 लाख टीका लगेगा. इसकी तैयारियों को परखने के लिए 21 जून से ट्रायल चलेगा. वहीं, सरकार ने 31 दिसम्बर तक 18 वर्ष से अधिक सभी का टीकाकरण करने का फैसला किया है.

तीन दिन पहले टीम करेगी जागरूक

महा अभियान की गाइडलाइन जनपदों में भेज दी गई है. इसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का मतदाता सूची से ब्योरा जुटाया जाएगा. आबादी व भागौलिक के लिहाज से कई गांवों का क्लस्टर जोन बनेगा. यहां तीन दिन पहले शिक्षक, प्रधान, लेखपाल, आशा आदि कर्मियों का मोबिलाइजेशन ग्रुप टीका को लेकर जागरूक करेगा. लाभार्थियों का साइट पर पंजीकरण भी होगा. 17 से जागरूकता प्रसार अभियान शुरू किया जाएगा. 21 जून से ट्रायल शुरू होकर यह 30 जून तक चलेगा. इसके बाद जुलाई में हर रोज 10 लाख टीका लगाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.