आगरा:जिले में 30680 नए मतदाता बढ़े हैं, जो पहली बार लोकसभा चुनाव 2019 में अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. जिले के हर बूथ पर यूथ के वोट बढ़े हैं. अभी नए युवा वोटर की संख्या और बढ़ेगी, क्योंकि लगातार यूथ अपने मतदाता कार्ड के लिए फार्म भर रहे हैं. इसमें 18 से लेकर 19 वर्ष तक के यूथ नए वोटर बने हैं.
एक जनवरी 2019 के आधार पर भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है. जिले में 33.09 लाख वोटर लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. पहली बार मतदान करने के लिए यूथ उत्साहित हैं.
स्टूडेंट जागृति यादव का कहना है कि पहली बार मैं मतदान करूंगी. इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं. स्टूडेंट कर्णिका गुप्ता का कहना है कि मेरा वोटर कार्ड बनकर आ गया है. मैं इस बार लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालूंगी.
आगरा के जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह ने बताया कि जिले में 30,000 से ज्यादा यूथ के वोट बढ़े हैं. यह वोट जिले की सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़े हैं. यह सभी वोटर पहली बार लोकसभा चुनाव में अपने मतदान का प्रयोग करेंगे.
यहां बढ़े हैं यूथ वोटर
विधानसभा यूथ वोटर (बढ़े)
एत्मादपुर 3979
आगरा छावनी 2467
आगरा दक्षिण 2393
आगरा उत्तर 2178
आगरा ग्रामीण 3170
फतेहपुर सीकरी 5094
खेरागढ़ 4397
फतेहाबाद 3962
बाह 3040