ETV Bharat / briefs

आगरा में हर बूथ पर बढ़े यूथ, 30 हजार युवा पहली बार करेंगे मतदान

author img

By

Published : Mar 6, 2019, 10:24 AM IST

इस बार 2019 लोकसभा चुनाव में 30680 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. आयोग ने युवाओं पर फोकस करते हुए लक्ष्य निर्धारित किया था. जिले में हर बूथ पर युवाओं की संख्या बढ़ी है.

आगरा में हर बूथ पर बढ़े यूथ, 30 हजार युवा पहली बार करेंगे मतदान

आगरा:जिले में 30680 नए मतदाता बढ़े हैं, जो पहली बार लोकसभा चुनाव 2019 में अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. जिले के हर बूथ पर यूथ के वोट बढ़े हैं. अभी नए युवा वोटर की संख्या और बढ़ेगी, क्योंकि लगातार यूथ अपने मतदाता कार्ड के लिए फार्म भर रहे हैं. इसमें 18 से लेकर 19 वर्ष तक के यूथ नए वोटर बने हैं.

एक जनवरी 2019 के आधार पर भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है. जिले में 33.09 लाख वोटर लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. पहली बार मतदान करने के लिए यूथ उत्साहित हैं.

आगरा में हर बूथ पर बढ़े यूथ.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान एक सितंबर से 30 नवंबर 2018 तक चलाया गया. इसमें मतदाता बनने के लिए आवेदन किए गए. जिले में आगरा और फतेहपुर लोकसभा सीट हैं. जिले की 9 विधानसभा सीटों के हर बूथ पर युवा वोटर बने हैं. सबसे ज्यादा नए वोटर फतेहपुर सीकरी और दूसरे पायदान पर खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में बढ़े हैं. वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में जिले में 32.42 लाख मतदाता थे. पुनरीक्षण और जागरूकता कार्यक्रम के बाद इसमें खासा बढ़ोतरी हुई है.

undefined


स्टूडेंट जागृति यादव का कहना है कि पहली बार मैं मतदान करूंगी. इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं. स्टूडेंट कर्णिका गुप्ता का कहना है कि मेरा वोटर कार्ड बनकर आ गया है. मैं इस बार लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालूंगी.

etv  bharat
आगरा में हर बूथ पर बढ़े यूथ.


आगरा के जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह ने बताया कि जिले में 30,000 से ज्यादा यूथ के वोट बढ़े हैं. यह वोट जिले की सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़े हैं. यह सभी वोटर पहली बार लोकसभा चुनाव में अपने मतदान का प्रयोग करेंगे.

यहां बढ़े हैं यूथ वोटर
विधानसभा यूथ वोटर (बढ़े)
एत्मादपुर 3979
आगरा छावनी 2467
आगरा दक्षिण 2393
आगरा उत्तर 2178
आगरा ग्रामीण 3170
फतेहपुर सीकरी 5094
खेरागढ़ 4397
फतेहाबाद 3962
बाह 3040

undefined

आगरा:जिले में 30680 नए मतदाता बढ़े हैं, जो पहली बार लोकसभा चुनाव 2019 में अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. जिले के हर बूथ पर यूथ के वोट बढ़े हैं. अभी नए युवा वोटर की संख्या और बढ़ेगी, क्योंकि लगातार यूथ अपने मतदाता कार्ड के लिए फार्म भर रहे हैं. इसमें 18 से लेकर 19 वर्ष तक के यूथ नए वोटर बने हैं.

एक जनवरी 2019 के आधार पर भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है. जिले में 33.09 लाख वोटर लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. पहली बार मतदान करने के लिए यूथ उत्साहित हैं.

आगरा में हर बूथ पर बढ़े यूथ.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान एक सितंबर से 30 नवंबर 2018 तक चलाया गया. इसमें मतदाता बनने के लिए आवेदन किए गए. जिले में आगरा और फतेहपुर लोकसभा सीट हैं. जिले की 9 विधानसभा सीटों के हर बूथ पर युवा वोटर बने हैं. सबसे ज्यादा नए वोटर फतेहपुर सीकरी और दूसरे पायदान पर खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में बढ़े हैं. वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में जिले में 32.42 लाख मतदाता थे. पुनरीक्षण और जागरूकता कार्यक्रम के बाद इसमें खासा बढ़ोतरी हुई है.

undefined


स्टूडेंट जागृति यादव का कहना है कि पहली बार मैं मतदान करूंगी. इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं. स्टूडेंट कर्णिका गुप्ता का कहना है कि मेरा वोटर कार्ड बनकर आ गया है. मैं इस बार लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालूंगी.

etv  bharat
आगरा में हर बूथ पर बढ़े यूथ.


आगरा के जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह ने बताया कि जिले में 30,000 से ज्यादा यूथ के वोट बढ़े हैं. यह वोट जिले की सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़े हैं. यह सभी वोटर पहली बार लोकसभा चुनाव में अपने मतदान का प्रयोग करेंगे.

यहां बढ़े हैं यूथ वोटर
विधानसभा यूथ वोटर (बढ़े)
एत्मादपुर 3979
आगरा छावनी 2467
आगरा दक्षिण 2393
आगरा उत्तर 2178
आगरा ग्रामीण 3170
फतेहपुर सीकरी 5094
खेरागढ़ 4397
फतेहाबाद 3962
बाह 3040

undefined
Intro:आगरा।
जिले में 30680 नए मतदाता बढ़े हैं, जो पहली बार लोकसभा चुनाव 2019 में अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। जिले के हर बूथ पर यूथ के बढ़े हैं। अभी नए युवा वोटर की संख्या और बढ़ेगी। क्योंकि लगातार यूथ अपने मतदाता कार्ड के लिए फार्म भर रहे हैं। जिसमें 18 से 19 आयु वर्ग के यूथ नए वोटर बने हैं। एक जनवरी 2019 के आधार पर भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। जिले में 33.09 लाख वोटर लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे। पहली बार मतदान करने के लिए यूथ उत्साहित हैं।



Body: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान एक सितंबर से 30 नवंबर 2018 तक चलाया गया। जिसमें मतदाता बनने के लिए आवेदन किए गए। जिले में लोकसभा की 2 सीट हैं। आगरा लोकसभा सीट और फतेहपुर लोकसभा सीट है। जिले की 9 विधानसभा के हर बूथ पर युवा वोटर बने हैं। सबसे ज्यादा नए वोटर फतेहपुर सीकरी विधानसभा में और दूसरे पायदान पर खेरागढ़ विधानसभा में बढ़े हैं। वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में जिले में 32.42 लाख मतदाता थे। पुनरीक्षण और जागरूकता कार्यक्रम के बाद इसमें खासा बढ़ोतरी हुई है।
स्टूडेंट जागृति यादव का कहना है कि पहली बार मैं मतदान करूंगी।इसलिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं। मैं किसको वोट दूं या किसे वोट न दूं। इस बारे मैं यह सोच रही हूं।
स्टूडेंट कर्णिका गुप्ता का कहना है कि मेरा वोटर कार्ड बनकर आ गया है। मैं इस बार लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालूंगा। इसको लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं।
आगरा के जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह ने बताया कि जिले में 30,000 से ज्यादा यूथ के वोट बढ़े हैं। यह वोट जिले की सभी 9 विधानसभाओं में बढ़े हैं। ये सभी वोटर पहली बार लोकसभा चुनाव में अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।

यहां बढ़े यूथ वोटर
विधानसभा यूथ वोटर (बढ़े)
एत्मादपुर 3979
आगरा छावनी 2467
आगरा दक्षिण 2393
आगरा उत्तर 2178
आगरा ग्रामीण 3170
फतेहपुर सीकरी 5094
खेरागढ़ 4397
फतेहाबाद 3962
बाह 3040




Conclusion:पहली बाइट जागृति यादव की, दूसरी बाइट कर्णिका गुप्ता की और तीसरी बाइट आगरा के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.