ETV Bharat / briefs

धोखाधड़ी कर महिला के खाते से निकाले 2.24 लाख रुपये - मृतक महिला के खाते से पैसे निकाले

कन्नौज जिले में एक मृत महिला के खाते से लाखों रुपये की निकासी का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब कोर्ट के आदेश पर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.

कन्नौज कोतवाली
कन्नौज कोतवाली
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 6:56 PM IST

कन्नौज: जालसाजों ने धोखाधड़ी कर मृत महिला के खाते से लाखों रुपये पार कर दिए. मामले की जानकारी होने पर परिवार में हड़कंप मच गया. मृतका के भतीजे ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. न्याय न मिलने पर पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बैंक मैनेजर सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला

सदर कोतवाली के चौरा चांदपुर गांव निवासी रामचंद्र ने बताया कि उसकी बड़ी मां महारानी की मौत 1973 में हो गई थी. बीते 14 जनवरी 2020 को तहसीलदार के निर्देश पर खतौनी से बड़ी मां का नाम हटाकर उनके स्थान पर हरिचरन, रमाकांत, रामचंद्र, हरिश्चंद्र, राजेंद्र, मनोज, श्याम सिंह, लालू प्रसाद का नाम बतौर वारिसन दर्ज करवा दिया गया था. उसने बताया कि बड़ी मां के नाम दर्ज खतौनी की मदद से इंडियन ओवरसीज बैंक से 2.24 लाख रुपये का लोन महेश के नाम पर स्वीकृत करा लिया गया. उसके बाद बड़ी मां के नाम का राशन कार्ड व वोटर आईडी लगाकर सारे रुपये खाते से निकाल लिए. आरोप लगाया है कि गवाह के रूप में कासिमपुर गांव निवासी महेश को पेश किया गया था. मामले की जानकारी करने के लिए जब मैनेजर से पूछा गया तो उसने सही जानकारी नहीं दी.

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट

पीड़ित ने बताया कि पुलिस व एसपी से शिकायत करने के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. न्याय न मिलने पर पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कासिमपुर गांव निवासी महेश, इंडियन ओवर सीज बैंक मैनेजर ऐश्वर्य गुप्ता, फील्ड ऑफिसर व अज्ञात महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

कन्नौज: जालसाजों ने धोखाधड़ी कर मृत महिला के खाते से लाखों रुपये पार कर दिए. मामले की जानकारी होने पर परिवार में हड़कंप मच गया. मृतका के भतीजे ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. न्याय न मिलने पर पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बैंक मैनेजर सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला

सदर कोतवाली के चौरा चांदपुर गांव निवासी रामचंद्र ने बताया कि उसकी बड़ी मां महारानी की मौत 1973 में हो गई थी. बीते 14 जनवरी 2020 को तहसीलदार के निर्देश पर खतौनी से बड़ी मां का नाम हटाकर उनके स्थान पर हरिचरन, रमाकांत, रामचंद्र, हरिश्चंद्र, राजेंद्र, मनोज, श्याम सिंह, लालू प्रसाद का नाम बतौर वारिसन दर्ज करवा दिया गया था. उसने बताया कि बड़ी मां के नाम दर्ज खतौनी की मदद से इंडियन ओवरसीज बैंक से 2.24 लाख रुपये का लोन महेश के नाम पर स्वीकृत करा लिया गया. उसके बाद बड़ी मां के नाम का राशन कार्ड व वोटर आईडी लगाकर सारे रुपये खाते से निकाल लिए. आरोप लगाया है कि गवाह के रूप में कासिमपुर गांव निवासी महेश को पेश किया गया था. मामले की जानकारी करने के लिए जब मैनेजर से पूछा गया तो उसने सही जानकारी नहीं दी.

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट

पीड़ित ने बताया कि पुलिस व एसपी से शिकायत करने के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. न्याय न मिलने पर पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कासिमपुर गांव निवासी महेश, इंडियन ओवर सीज बैंक मैनेजर ऐश्वर्य गुप्ता, फील्ड ऑफिसर व अज्ञात महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.