मथुरा: जिले के वृंदावन क्षेत्र में बंदरों का आतंक अब चरमसीमा पर पहुंच चुका है. बंदरों के हमले में घायल होने के मामले आए दिन प्रकाश में आते रहते हैं. आतंकी बंदर राह चलते बच्चे और महिलाओं को निशाना बना कर घायल कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बीती रात को जिले के किशोरपुरा क्षेत्र में प्रकाश में आया है जब एक वृद्ध महिला घर के आंगन में बेफिक्र होकर बैठी थी. तभी बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया और कोहनी से मांस का टुकड़ा नोच ले गए.
बंदरों के आतंक से है शहर की जनता परेशान
- बिना सुरक्षा के घर के बाहर बैठना खतरे से खाली नहीं है
- ऐसा ही एक मामला वृंदावन के किशोरपुरा क्षेत्र में प्रकाश में आया है.
- जब एक वृद्ध महिला घर के आंगन में बेफिक्र होकर बैठी थी. वहीं बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया.
- बंदर एक लुटेरे गैंग की तरह ही वृद्ध पर टूट पड़े कोई बाल खींचने लगा तो कोई मांस नोचने लगा.
- बंदरों का झुंड वृद्ध महिला की कोहनी से मांस का एक बड़ा टुकड़ा नोच ले गए.
- वहीं वृद्धा बुरी तरह लहूलुहान हो गई और परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.
गोविंद देव मंदिर निवासी किशोरी को भी बंदरों ने किया घायल
- किशोरी शोभा बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ने जा रही थी तभी घात लगाए बंदरों के झुंड ने हमला कर उसे घायल कर दिया.
- किशोरी शोभा जब चिल्लाई तब आस-पास के लोग आए और बंदर को मारकर उसे छुड़ाया.