कन्नौज. सौरिख थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना दिवाली की रात है. आरोप है कि किशोरी जब दीया जलाने घर के बाहर झोपड़ी में गई थी, उसी दौरान युवक ने वारदात को अंजाम दिया. एसपी से शिकायत करने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है.
जानकारी के अनुसार, सौरिख थाना क्षेत्र के नादेमऊ चौकी के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी दिवाली पर्व पर अपने घर के बाहर झोपड़ी में दीपक जलाने गई थी. तभी पहले से बैठे धर्मेंद्र नामक युवक ने किशोरी को दबोच लिया. इसके बाद तमंचा के बल पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. किशोरी की चीख-पुकार सुनते ही आपपास के लोग दौड़ पड़े. वहीं लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया. पीड़िता ने घर पहुंचकर मां को आपबीती सुनाई. पीड़िता की मां मामले की शिकायत लेकर आरोपी युवक के घर पहुंची तो परिजनों ने गाली-गलौज कर भगा दिया. इसके बाद पीड़िता मां के साथ नादेमऊ चौकी पहुंची, लेकिन यहां भी पुलिस ने उसकी फरियाद को अनसुना कर दिया.
एसपी से लगाई न्याय की गुहार
न्याय मिलता न देख पीड़िता ने एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह से मुलाकात कर आपबीती सुनाई. इसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा ने सौरिख थाना पहुंचकर पीड़िता और उसकी मां से पूछताछ की. पीड़िता को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी युवक की तलाश तेज कर दी है.
जमीनी विवाद में जेल में बंद हैं पीड़िता के पिता
बताया जा रहा है कि पीड़िता के पिता जमीनी विवाद के चलते जेल में बंद हैं. बीते छह माह पहले पीड़िता के पिता व पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद हो गया था. पड़ोसी ने पीड़िता के पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जमानत न मिलने पर पीड़िता का पिता जेल में बंद है.