मेरठ: शनिवार देर रात बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर लूटपाट की. कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों ने लूटपाट की और फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
- परतापुर थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर शनिवार देर रात बदमाशों ने धावा बोल दिया.
- कार सवार 5-6 बदमाशों ने कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर पेट्रोल पंप पर लूटपाट की.
- बदमाश पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 18 हजार की नगदी और जरूरी सामान लूटकर फरार हो गए.
- बताया जा रहा है इन्हीं बदमाशों ने बुलंदशहर में भी ऐसे ही लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
- वारदात के बाद से पेट्रोल पंप के कर्मचारी सहमे हुए हैं और उन्होंने पुलिस से इस मामले की शिकायत की है.
- मेरठ पुलिस बदमाशों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.