ETV Bharat / briefs

हमीरपुर: सर्राफा व्यापारी से दिनदहाड़े लाखों की लूट - hamirpur latest news

यूपी के हमीरपुर में बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को अपना निशाना बनाया. बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से लाखों रुपयों और सोने-चांदी से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये.

बदमाशों ने व्यापारी से की लूट
बदमाशों ने व्यापारी से की लूट
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 7:03 PM IST

हमीरपुर: जिले के मौदहा थाना क्षेत्र के करहिया गांव में मंगलवार को सर्राफा व्यापारी से दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर सर्राफा व्यापारी से सोने व चांदी से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए. सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार समेत अन्य आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की.

miscreants loot from merchant
बदमाशों ने व्यापारी से की लूट

मौदहा क्षेत्र के मराठीपुरा निवासी अखिलेश पुत्र देवीदीन सोनी की मालिकुंवा चौराहे पर सोने-चांदी के आभूषण की दुकान है. मंगलवार को वह बाइक से पड़ोस के गांव करहिया जेवर बेचने जा रहे थे. तभी करहिया मार्ग पर रेलवे अंडरपास के पास दो बाइक पर सवार तीन युवकों ने असलहे के बल पर उनका रास्ता रोक लिया. इसके बाद सोने-चांदी से भरा बैग छीनकर मौके से भाग निकले

पीड़ित जौहरी ने कोतवाली पुलिस को दी इसकी जानकारी दी तो पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के आला अधिकारी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. अखिलेश ने बताया कि उसके बैग में लगभग डेढ़ सौ ग्राम सोना, तीन किलो चांदी के जेवर थे.

कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. इस बारे में एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बैग छीनने की घटना प्रकाश में आई है. घटना के खुलासे के लिए मौदहा पुलिस व स्वॉट टीम को सक्रिय कर दिया गया है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. जल्द अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

हमीरपुर: जिले के मौदहा थाना क्षेत्र के करहिया गांव में मंगलवार को सर्राफा व्यापारी से दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर सर्राफा व्यापारी से सोने व चांदी से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए. सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार समेत अन्य आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की.

miscreants loot from merchant
बदमाशों ने व्यापारी से की लूट

मौदहा क्षेत्र के मराठीपुरा निवासी अखिलेश पुत्र देवीदीन सोनी की मालिकुंवा चौराहे पर सोने-चांदी के आभूषण की दुकान है. मंगलवार को वह बाइक से पड़ोस के गांव करहिया जेवर बेचने जा रहे थे. तभी करहिया मार्ग पर रेलवे अंडरपास के पास दो बाइक पर सवार तीन युवकों ने असलहे के बल पर उनका रास्ता रोक लिया. इसके बाद सोने-चांदी से भरा बैग छीनकर मौके से भाग निकले

पीड़ित जौहरी ने कोतवाली पुलिस को दी इसकी जानकारी दी तो पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के आला अधिकारी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. अखिलेश ने बताया कि उसके बैग में लगभग डेढ़ सौ ग्राम सोना, तीन किलो चांदी के जेवर थे.

कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. इस बारे में एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बैग छीनने की घटना प्रकाश में आई है. घटना के खुलासे के लिए मौदहा पुलिस व स्वॉट टीम को सक्रिय कर दिया गया है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. जल्द अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.