लखनऊ: चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को केजीएमयू और लोहिया संस्थान का निरीक्षण किया साथ ही इलाज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. केजीएमयू में कोरोना मरीजों के लिए तैयार किए जा रहे वार्डों की तैयारियों का जायजा लिया.
यह भी पढे़ें: लखनऊ: हेड कॉन्स्टेबल समेत तीन लोगों के घरों में लाखों की चोरी
केजीएमयू में चल रही है बेड बनाने की तैयारियां
केजीएमयू में कोरोना मरीजों के लिए बेड बढ़ाने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. लिम्ब सेंटर, आईडीएच और गांधी वार्ड में कोरोना मरीज भर्ती किए जा रहे हैं. धीरे-धीरे दूसरे विभागों में भी कोरोना मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया चल रही है. कोविड प्रोटोकॉल के तहत वार्डों में तब्दीली की जा रही है. गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री केजीएमयू पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने निर्माण कार्य भी देखा. निरीक्षण के वक्त केजीएमयू के कार्यवाहक कुलपति डॉ. विनीत शर्मा और सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार थे.
लोहिया संस्थान का भी किया निरीक्षण
शाम को चिकित्सा शिक्षा मंत्री लोहिया संस्थान पहुंचे. उनके साथ संस्थान के सीएमएस डॉ. राजन भटनागर और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह भी मौजूद थे. दोनों अधिकारियों ने मंत्री को इलाज के इंतजामों से रूबरू कराया. साथ ही इमरजेंसी सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी.