आजमगढ़ : भोजपुरी कलाकार और प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ का आजमगढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के पदाधिकारियों के साथ प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान भी उपस्थित रहे.
मंत्री दारा सिंह चौहान ने आजमगढ़ के नौजवानों का स्वागत करते हुए कहा कि जिस तरह से आजमगढ़ के नौजवानों ने जज्बा दिखाया है निश्चित रूप से हम उनके जज्बे को सलाम करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी कलाकार दिनेश यादव निरहुआ के प्रति जिस तरह से आजमगढ़ जनपद के युवाओं में जज्बा है निश्चित रूप से 2019 के लोकसभा चुनाव में निरहुआ संसद भवन की शोभा बढ़ाएंगे.
बता दें कि भोजपुरी कलाकार दिनेश यादव निरहुआ की एक झलक पाने के लिए आजमगढ़ में बड़ी संख्या में युवा लगभग 7 घंटे तक इंतजार करते रहे. हालांकि भोजपुरी कलाकार दिनेश यादव निरहुआ ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और हाथ हिलाकर सभी का स्वागत किया.