बागपत: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. मंत्री ने गठबंधन को गठबंधन करार दिया है और साथ ही कहा है देश को मजबूर सरकार नहीं मजबूत सरकार चाहिए.
केंद्रीय मंत्री चौबे जिले में संपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने आये हुए थे. इस कार्यक्रम में डॉ. सत्यपाल सिंह सहित डीएम भी मौजूद थे. उन्होंने सरकार की योजनाओं का प्रचार भी किया.
मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने महागठबंधन को निशाना बनाते हुए कहा कि गठबंधन एक ठगबंधन है. गठबंधन के लोग हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी में डुबकी लगाएंगे. साथ ही उन्होंने गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश को मजबूत सरकार चाहिए मजबूर सरकार नहीं.
उन्होंने कहा कि गठबंधन भानुमती का पिटारा है, जिसमें अलग-अलग तरह के लोग हैं. आज कश्मीर में हुए हमले को लेकर प्रतिक्रिया थी. हम ने एक के बदले 10 सिर लेकर आए हैं. हमने बदला लिया है और यह हमला करके भी दिखाया. अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा तो पूरी दुनिया पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट हो जाएगी. कहीं ऐसा न हो कि पाकिस्तान का नक्शा बदल जाए.