हरदोई : जिले में शनिवार को ई-डिस्ट्रिक्ट योजना के अंतर्गत लेखपालों को लैपटॉप वितरित किए. इस अवसर पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सभी तहसीलों के लेखपालों को लैपटॉप मिलने से राजस्व के कार्यों में गति आएगी.
इसके साथ ही उन्होंने उज्जवला योजना के प्रमाण वितरण के साथ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र, उज्जवला प्रमाण पत्र एवं राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना का मुख्यमंत्री पत्र वितरित किये. उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के लाभार्थियों को सीसीएल/सीआईएफ के लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र भी दिए. इस दौरान कार्यक्रम से गदगद प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी की जमकर तारीफ भी की.
मंत्री अनिल राजभर ने लेखपालों को बांटे लैपटॉप-
- हरदोई जिले के रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित लैपटॉप एवं विभिन्न योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मंत्री अनिल राजभर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे .
- अनिल राजभर ने समारोह के दौरान लेखपालों को आधुनिकीकरण से जोड़ने के लिए लैपटॉप वितरित किए.
- अनिल राजभर ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के प्रमाण पत्र,आयुष्मान भारत योजना के मुख्यमंत्री पत्र तथा स्वयं सहायता समूहों के लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र भी वितरित किये.
- जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा की आधुनिकीकरण की सुविधा से लैस करते हुए लेखपालों को लैपटॉप वितरित किये गए हैं.
आज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीबों को 5 लाख तक का इलाज मिल रहा है. इस योजना से गरीब लोग भी अपना इलाज करा रहे हैं. हरदोई में सरकार की योजनाओं को सही लोगों तक पहुंचाने का काम यहां के जिलाधिकारी ने किया है. इसके लिए जिलाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं.
- अनिल राजभर, मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार