बस्ती: जिले में हजारों किलोमीटर का फासला तय करके अपने गांव पहुंचे मजदूर प्रशासन की अनदेखी से परेशान हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से ट्रक, ट्रेन या पैदल चलकर मजदूर अपने गांव तो पहुंच गए हैं. लेकिन यहां आने के बाद जिला प्रशासन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है. मजदूरों को गांव के बाहर एक बगीचे में क्वारंटाइन किया गया है.
इसे भी पढ़ें-बस्ती में शौचालय बनाने के नाम पर लाखों का गबन, तिजोरी भर रहे अधिकारी
इन मजदूरों का कहना है कि वो हजारों किलोमीटर चलकर अपने गांव तो पहुंच गए, लेकिन यहां आने के बाद जिला प्रशासन से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. यहां तक की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनकी किसी प्रकार की स्क्रीनिंग तक नहीं की. यहां पर उन्हें समाजसेवी सुबह और शाम का खाना दे रहे हैं.