बांदा: जिले में आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच की बात कह रही है. जानकारी के मुताबिक मृतक हैदराबाद में मजदूरी करता था और इस लॉकडाउन में वह पैदल घर आ गया था. वह आर्थिक तंगी से परेशान था, जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया लिया. क्योंकि इस लॉकडाउन में उसे किसी भी तरह का कहीं कोई रोजगार नहीं मिल रहा था.
मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के जरोहरा गांव का है, जहां पर अखिलेश नाम के मजदूर ने दिन में ही अपने घर की छत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोपहर में जब उसके परिजन छत पर गए तब उन्हें घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस की दी.
मृतक अखिलेश के परिजनों ने बताया कि अखिलेश हैदराबाद में मजदूरी का काम करता था, जहां पर इस लॉकडाउन में अखिलेश हैदराबाद से पैदल ही अपने गांव आ गया था और आर्थिक तंगी की वजह से परेशान रहता था. क्योंकि यहां पर उसे कहीं पर भी काम नहीं मिल रहा था, जिसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के जरोहरा गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिस पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है.