हमीरपुर: जिले के कुरारा थाना क्षेत्र में 10 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद हुई हत्या की कड़ी निंदा की. समाजवादी पार्टी ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. पीड़ित परिवार को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद दिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी को पार्टी ने एक ज्ञापन सौंपा. घटना से आक्रोशित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. उन्होंने मामले से जुड़े अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. सपा ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने और जीवन-यापन के लिए सरकारी नौकरी भी दिये जाने की मांग की.
क्या था पूरा मामला:
- मामला कुरारा थाना इलाके का है.
- 10 वर्षीय बच्ची स्कूल से गायब हो गई थी.
- सुबह बच्ची का शव कब्रिस्तान में मिला.
- घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा.
- अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
- पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है.
- मामले की जांच के लिए एसपी देहात और एसपी क्राइम के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है.
- एक इंस्पेक्टर, एक सिपाही और तीन दारोगा को निलंबित कर दिया गया है.
लगातार मासूम बच्चियों के साथ घटनाएं हो रही हैं .कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है. यदि घटनाओं में अंकुश नही लगा तो वह सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वालों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. लेकिन पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद व परिवार के एक सदस्य को कम से कम सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए.
पुष्पेंद्र यादव, सपा नेता
गिरफ्तार आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए और परिवार को आर्थिक सहायता जल्द से जल्द उपलब्ध करायी जाए.
इदरीश खान, जिला अध्यक्ष
________________________________________________