ETV Bharat / briefs

हमीरपुर: दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन - हमीरपुर समाचार

हमीरपुर में 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में समाजवादी पार्टी ने विरोध जताया है. पार्टी ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के अलावा अपनी बाकी मांगों के बारे में पार्टी ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है.

डीएम को ज्ञापन सौंपते हुएसमाजवादी पार्टी के पदाधिकारी
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 7:56 AM IST

हमीरपुर: जिले के कुरारा थाना क्षेत्र में 10 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद हुई हत्या की कड़ी निंदा की. समाजवादी पार्टी ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. पीड़ित परिवार को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद दिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी को पार्टी ने एक ज्ञापन सौंपा. घटना से आक्रोशित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. उन्होंने मामले से जुड़े अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. सपा ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने और जीवन-यापन के लिए सरकारी नौकरी भी दिये जाने की मांग की.

डीएम को ज्ञापन सौंपने जाते सपा कार्यकर्ता

क्या था पूरा मामला:

  • मामला कुरारा थाना इलाके का है.
  • 10 वर्षीय बच्ची स्कूल से गायब हो गई थी.
  • सुबह बच्ची का शव कब्रिस्तान में मिला.
  • घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा.
  • अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
  • पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है.
  • मामले की जांच के लिए एसपी देहात और एसपी क्राइम के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है.
  • एक इंस्पेक्टर, एक सिपाही और तीन दारोगा को निलंबित कर दिया गया है.

लगातार मासूम बच्चियों के साथ घटनाएं हो रही हैं .कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है. यदि घटनाओं में अंकुश नही लगा तो वह सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वालों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. लेकिन पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद व परिवार के एक सदस्य को कम से कम सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए.

पुष्पेंद्र यादव, सपा नेता

गिरफ्तार आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए और परिवार को आर्थिक सहायता जल्द से जल्द उपलब्ध करायी जाए.
इदरीश खान, जिला अध्यक्ष

________________________________________________


हमीरपुर: जिले के कुरारा थाना क्षेत्र में 10 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद हुई हत्या की कड़ी निंदा की. समाजवादी पार्टी ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. पीड़ित परिवार को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद दिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी को पार्टी ने एक ज्ञापन सौंपा. घटना से आक्रोशित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. उन्होंने मामले से जुड़े अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. सपा ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने और जीवन-यापन के लिए सरकारी नौकरी भी दिये जाने की मांग की.

डीएम को ज्ञापन सौंपने जाते सपा कार्यकर्ता

क्या था पूरा मामला:

  • मामला कुरारा थाना इलाके का है.
  • 10 वर्षीय बच्ची स्कूल से गायब हो गई थी.
  • सुबह बच्ची का शव कब्रिस्तान में मिला.
  • घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा.
  • अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
  • पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है.
  • मामले की जांच के लिए एसपी देहात और एसपी क्राइम के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है.
  • एक इंस्पेक्टर, एक सिपाही और तीन दारोगा को निलंबित कर दिया गया है.

लगातार मासूम बच्चियों के साथ घटनाएं हो रही हैं .कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है. यदि घटनाओं में अंकुश नही लगा तो वह सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वालों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. लेकिन पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद व परिवार के एक सदस्य को कम से कम सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए.

पुष्पेंद्र यादव, सपा नेता

गिरफ्तार आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए और परिवार को आर्थिक सहायता जल्द से जल्द उपलब्ध करायी जाए.
इदरीश खान, जिला अध्यक्ष

________________________________________________


Intro:"दरिंदों को मिले फांसी, पीड़ित परिवार को ज्यादा से ज्यादा मदद"

हमीरपुर। जिले के कुरारा थाना क्षेत्र में 10 साल की मासूम बच्ची की रेप के बाद हुई हत्या की कड़ी निंदा करते हुए समाजवादी पार्टी ने गिरफ्तार आरोपियों को फांसी की सजा देने व पीड़ित परिवार को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद दिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
घटना सेआक्रोशित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपते हुए कहा कि अनु.जाति के परिवार की बच्ची के साथ यह घटना घटी है। इसमें संलिप्त अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाए व जीवन यापन के लिए सरकारी नौकरी दी जाए।


Body:सपा नेता पुष्पेन्द्र यादव ने कहा कि लगातार मासूम बच्चियों के साथ घटनाएं हो रही हैं कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। यदि घटनाओं में अंकुश नही लगा तो वह सड़कों में उतरकर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि मासूम बच्ची के साथ रेप करने वालों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए लेकिन पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद व परिवार के एक सदस्य को कम से कम सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए। उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार के राज में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। महिला उत्पीड़न के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन सरकार इन पर लगाम लगाने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है।


Conclusion:सपा जिलाध्यक्ष इदरीश खान घटना की निंदा करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को फांसी दिए जाती सजा दिए जाने की मांग की व परिवार को आर्थिक सहायता जल्द से जल्द उपलब्ध कराए जाने की बात कही। इस मौके पर सपा नेता पुष्पेंद्र सिंह यादव, राकेश प्रधान, जिलाध्यक्ष इदरीश खान, राजेश श्रीवास,शिवशरण यादव, मनोज कुमार प्रजापति, रशीद, रामबली यादव, रामकिशोर, रामजी गुप्ता, सैय्यद उमर, कुरारा की पूर्व चेयरमैन माया बाल्मीकिउपस्थित रहे।


________________________________________________


नोट ; बाइट सपा नेता पुष्पेंद्र यादव व जिला अध्यक्ष इदरीश खान की है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.