कानपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को कानपुर दौरे पर रहेंगे. यहां वह बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जीत का मंत्र देंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान उनके साथ सीएम योगी भी इस बैठक में शामिल होंगे.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार शाम करीब 5:30 बजे कानपुर पहुंचेंगे. इस दौरान वह कानपुर, बुंदेलखंड क्षेत्र की 10 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने के लिए पदाधिकारियों को जीत का फॉर्मूला देंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा, संगठन मंत्री सुनील बंसल समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. इस दौरान अमित शाह वर्तमान हालात पर समीक्षा करते हुए, पदाधिकारियों से फीडबैक भी लेंगे.
अमित शाह की बैठक बुंदेलखंड और कानपुर की 10 लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान को लेकर काफी अहम मानी जा रही है. वहीं जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए इस बैठक में चुनाव को लेकर न सिर्फ मंथन किया जाएगा बल्कि राष्ट्रीय अध्यक्ष महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी देंगे.