लखनऊ : बंथरा के जुनाब गंज स्थित प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज संस्थान के एमबीबीएस छात्रों ने गुरूवार को संस्थान परिसर में जमकर हंगामा किया. उनका कहना था कि उन्होंने एमबीबीएस बैच 2016 की पढ़ाई अप्रैल 2021 में पूरी कर ली है जिसके बाद संस्थान द्वारा अब एमबीबीएस इंटर्नशिप कराया जाना है. संस्थान अब सभी छात्रों से इंटर्नशिप के नाम पर जबरन 3 लाख रुपये वार्षिक फीस की मांग कर रहा है.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने दी ईद बधाई, कहा- घर पर ही रहकर अदा करें नमाज
छात्रों ने किया हंगामा
संस्थान परिसर में हंगामा कर रहे एमबीबीएस छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा कहा गया कि प्रति छात्र 3 लाख रुपये वार्षिक जमा करने के बाद ही उन्हें इंटर्नशिप करने दिया जाएगा. छात्रों ने बताया कि वह बीती 3 मई से कॉलेज द्वारा शेड्यूल कोविड ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं लेकिन उन्हें 11 मई से ड्यूटी नहीं करने दी जा रही है.
छात्रों का कहना है कि काॅलेज प्रशासन द्वारा जो 3 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं, उसके बारे में उन्हें लिखित रूप से नहीं बताया गया था. छात्रों का आरोप है कि वह प्रधानमंत्री के आदेशानुसार कोविड महामारी में सहयोग करना चाहते हैं लेकिन काॅलेज प्रशासन उन्हें इंटर्नशिप न देकर सहयोग नहीं करने दे रहा है. साथ ही इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाला मासिक मानदेय भी काॅलेज प्रशासन नहीं दे रहा है जबकि यह चिकित्सा मंत्रालय द्वारा निर्धारित है. इस मामले को लेकर छात्रों ने प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को भी पत्र भेजकर शिकायत करने की बात कही है. फिलहाल इन मांगों को लेकर छात्र काॅलेज परिसर में काफी देर तक हंगामा करते रहे.
रहने-खाने का मांग रहे हैं पैसा
काॅलेज के प्रिंसिपल आर.के शुक्ला ने बताया कि हंगामा कर रहे छात्रों को अनुशासन और काॅलेज के नियम कानून न मानने पड़ें, इसलिए वह काॅलेज परिसर में रहकर इंटर्नशिप नहीं करना चाह रहे हैं. उनका कहना है कि बिना काॅलेज परिसर में रहकर इंटर्नशिप ट्रेनिंग नहीं की जा सकती. रही बात काॅलेज प्रशासन द्वारा रुपये जमा कराने की तो वह छात्रों के काॅलेज में रहने के दौरान उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था के लिए जमा कराए जा रहे हैं.