ETV Bharat / briefs

मथुरा: हाईवे पुलिस पर लगा घर में घुसकर लूटपाट करने का आरोप

मथुरा में हाइवे पुलिस पर घर में घुसकर लूटपाट करने का आरोप लगा है. पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने घर पर घुसकर लाखों के जेवर और मोटरसाइकिल लूट लिए. वहीं पुलिस इस आरोप को सिरे से खारिज कर रही है.

हाईवे पुलिस पर लगा घर पर घुसकर लूटपाट करने का आरोप.
author img

By

Published : May 18, 2019, 1:11 PM IST

मथुरा: चोरों के चोरी करने करने मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन अब पुलिस पर भी लूटपाट का आरोप लगने लगे हैं. जनपद की हाईवे पुलिस पर आरोप लगा है कि उसने देर रात घर में घुसकर लोगों से मारपीट की और लाखों रुपये के जेवरात और बाइक लूट ली.

हाईवे पुलिस पर लगा घर पर घुसकर लूटपाट करने का आरोप.

हाईवे थाना क्षेत्र के महेंद्र नगर में रहने वाले रमेश का आरोप है कि

  • 16 मई की रात को दो बजे थाना हाईवे इंचार्ज नितिन कसाना फोर्स के साथ उसके घर पर पहुंचे.
  • लगभग 18- 20 पुलिसकर्मियों को लेकर पहुंचे इंचार्ज ने पहले पूरे घर की बिना किसी कारण के तलाशी ली.
  • फिर पुलिस ने घर में रखे चांदी के बिछिया, सोने की जंजीर, चांदी के सिक्कों समेत घर में रखा पुश्तैनी जेवरात ले लिया.
  • इतना ही नहीं पुलिसकर्मी कंप्यूटर, मोबाइल और दो मोटरसाइकिल भी अपने साथ ले गए.
  • घर की महिलाओं ने विरोध किया तो उनसे अभद्रता की और गंदी-गंदी गालियां दी.
  • पीड़ित पक्ष के मुताबिक पुलिस ने लगभग दो घंटे तक घर में तांडव माचाया और परिवार के एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.

वहीं जब क्षेत्र अधिकारी जगदीश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति एक चोर है जो लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. जिसके खिलाफ हमारे पास कई शिकायतें और कई साक्ष्य हैं. जिसके चलते हमने उसको उठाया गया है. लूट के सारे आरोप गलत हैं.

मथुरा: चोरों के चोरी करने करने मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन अब पुलिस पर भी लूटपाट का आरोप लगने लगे हैं. जनपद की हाईवे पुलिस पर आरोप लगा है कि उसने देर रात घर में घुसकर लोगों से मारपीट की और लाखों रुपये के जेवरात और बाइक लूट ली.

हाईवे पुलिस पर लगा घर पर घुसकर लूटपाट करने का आरोप.

हाईवे थाना क्षेत्र के महेंद्र नगर में रहने वाले रमेश का आरोप है कि

  • 16 मई की रात को दो बजे थाना हाईवे इंचार्ज नितिन कसाना फोर्स के साथ उसके घर पर पहुंचे.
  • लगभग 18- 20 पुलिसकर्मियों को लेकर पहुंचे इंचार्ज ने पहले पूरे घर की बिना किसी कारण के तलाशी ली.
  • फिर पुलिस ने घर में रखे चांदी के बिछिया, सोने की जंजीर, चांदी के सिक्कों समेत घर में रखा पुश्तैनी जेवरात ले लिया.
  • इतना ही नहीं पुलिसकर्मी कंप्यूटर, मोबाइल और दो मोटरसाइकिल भी अपने साथ ले गए.
  • घर की महिलाओं ने विरोध किया तो उनसे अभद्रता की और गंदी-गंदी गालियां दी.
  • पीड़ित पक्ष के मुताबिक पुलिस ने लगभग दो घंटे तक घर में तांडव माचाया और परिवार के एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.

वहीं जब क्षेत्र अधिकारी जगदीश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति एक चोर है जो लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. जिसके खिलाफ हमारे पास कई शिकायतें और कई साक्ष्य हैं. जिसके चलते हमने उसको उठाया गया है. लूट के सारे आरोप गलत हैं.

Intro:मथुरा की हाईवे पुलिस पर आरोप लगा है कि देर रात्रि हाईवे पुलिस ने रमेश पुत्र स्वर्गीय कमल सिंह निवासी महेंद्र नगर शौक रोड थाना हाईवे जिला मथुरा के घर में घुसकर लूटपाट की है. रमेश का आरोप है कि उनकी दो मोटरसाइकिल और जेवरात आदि पुलिस द्वारा लूट लिए गए हैं.


Body:थाना हाईवे क्षेत्र अंतर्गत महेंद्र नगर के रहने वाले रमेश का आरोप है कि रमेश के दो मकान है एक मकान महेंद्र नगर सौंख रोड तथा दूसरा मकान चेतन लोक ट्रांसपोर्ट नगर के पास थाना हाईवे जिला मथुरा में है .चेतन लोक वाले मकान में रमेश का लड़का राजू व बनवारी अपने मय बच्चों के रहते हैं, तथा महेंद्र नगर वाले मकान में रमेश की पत्नी और रमेश, रमेश की माता तथा लड़के रवि व कन्हैया रहते हैं. दिनांक 16 मई 2019 की रात्रि को 2 बजे थाना हाईवे इंचार्ज श्री नितिन कसाना फोर्स के साथ लगभग 18- 20 पुलिसकर्मियों को लेकर चेतन लोक कॉलोनी वाले मकान पर पहुंचे ,तथा दरवाजा खुलवाया बिना किसी कारण के पूरे घर की तलाशी ली .वहां से रमेश के परिवार की निजी दो मोटरसाइकिल संख्या यूपी 85ए डब्लू 6735 अपाचे, यूपी 85 ए एच 0947 डिस्कवर को उठा ले गए ,तथा रमेश के लड़के बनवारी को लेकर रमेश के दूसरे घर पर आए वहां भी जबरदस्ती दरवाजा खुलवाया और अंदर घुस गए .सारे घर की तलाशी ली तथा घर में रखे पुश्तैनी रमेश के जेवरात चांदी के बिछिया ,एक सोने की जंजीर, एक सोने का कॉलर ,चार चूड़ी सोने की, 2 जोड़ी पाजेब चांदी की, 2 जोड़ी कौनधनी पूरी कमर की, एक मंगलसूत्र सोने का ,3 जोड़ी चांदी की तोड़िया, 1 जोड़ी झुमकी सोने की, चांदी के खंडवा दो, एलईडी 24 इंच, एक डेक्सटॉप कंप्यूटर, दो खराब सेल फोन


Conclusion:तथा घर में रखे 198500 रुपए तथा चांदी के सिक्कों को जबरदस्ती अपने कब्जे में कर लिए. घर की महिलाओं ने विरोध किया तो उनसे अभद्रता की तथा गंदी गंदी गालियां दी और कहा साले सारा चोरी का माल है .यह सारा सामान तथा बनवारी को लेकर थाने हाईवे ले आए .थाना हाईवे की फोर्स ने रमेश के घरों में लगभग 2 घंटे तांडव मचाया .रमेश को तलाशी का कोई कारण नहीं बताया और ना बनवारी की गिरफ्तारी का कोई कारण बताया. बनवारी को अवैधानिक रूप से पकड़ कर रखा है. वही जब क्षेत्र अधिकारी जगदीश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बनवारी एक चोर है जो लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. जिसके खिलाफ हमारे पास कई शिकायतें और कई साक्ष्य हैं. जिसके चलते बनवारी को उठाया गया है. यह सारे आरोप गलत हैं.
बाइट -रमेश
काउंटर बाइट -क्षेत्र अधिकारी हाईवे जगदीश कुमार
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.