मथुराः जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जिले में 521 नये कोरोना मरीज मिले. वहीं दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस बीच जज और न्यायालय कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद जनपद न्यायालय को बंद कर दिया गया है. जनपद न्यायालय में 7 दिनों के अवकाश की घोषणा की गई है.
न्यायालय में अगले सात दिनों तक अवकाश
पिछले दिनों पांच जजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. मंगलवार को भी न्यायालय में 10 से ज्यादा कर्मचारी और आठ जज कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं. जिला जज ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए अगले सात दिनों तक न्यायालय में अवकाश घोषित किया है. जिले में पिछले 24 घंटे में 521 नये कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं प्राइवेट अस्पतालों में दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें- KMC अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 9 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप
जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12578, जिसमें से 9188 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि, एक्टिव केस 3238 हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक जिले में कुल 152 लोगों की मौत हो चुकी है.