उन्नाव: अगर आप आम खाने के शौकीन हैं और बाजारों में अपने पसंदीदा फल के आने का इंतजार कर रहे हैं तो इस बार आपकों थोड़ा परेशानी उठानी पड़ सकती हैं. जहां एक तरफ मौसम की मार पड़ रही है. वहीं कीड़ों ने भी इस बार आम की पैदावार को चौपट कर दिया है. जनपद के फल पट्टी क्षेत्र में किसानों के माथे पर चिंता की लकीर साफ देखी जा सकती है.
- उन्नाव का लंगड़ा, चौसा और दशहरी उत्तर प्रदेश ही नहीं अन्य प्रदेशों को लोगों को भी बेहद पसंद है.
- यही नहीं अन्य प्रदेशों से होता हुआ उन्नाव का आम विदेशों तक में अपने स्वाद के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार आम की मिठास आम लोगों की पहुंच से दूर हो सकती है.
- तेज हवा और आंधी ने जहां आम को नुकसान पहुंचाया है. वहीं अब लासी नाम का कीड़ा भी फलों को नुकसान पहुंचा रहा है.
- हालांकि किसान लगातार कीटनाशक का छिड़काव करके आम को कीड़े से मुक्त करने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
- लेकिन इसके बाद भी उनके चेहरे पर परेशानी के बादल मंडराते साफ नजर आ रहे हैं.
किसानों की माने तो लासी नाम का यह कीड़ा फलों को खोखला कर देता है. जिससे फल बड़े होने से पहले ही टूटकर नीचे गिर जाते हैं और वह फसल बर्बाद हो जाती है.