कौशांबी : पुलिस कस्टडी में लिए गए युवक रहस्यमय हालत में मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया है. जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज की है. इसके अलावा पुलिस को हालात को काबू करने के लिए हवा में कई राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी है. बता दें कि मंझनपुर थाना क्षेत्र में हिरासत में लिए गए युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
दरअसल युवक को अपहरण के मामले में हिरासत में लिया गया था, 24 घंटे बाद युवक की लाश गांव के पेड़ से लटकी मिली. पुलिस का कहना है कि युवक हिरासत से भाग गया था, जबकि परिजन इसमें पुलिस की मिलीभगत बता रहे हैं. फिलहाल एक हेड कांस्टेबल और दो होमगार्ड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.
जानें पूरा मामला
- बहादुरपुर गांव में पुलिस हिरासत में लिए गए युवक का शव पेड़ से लटका मिला है.
- करीब 3 महीने पहले मृतक मुलायम सिंह ने अपने पड़ोस में ही रहने वाली युवती के साथ लापता हो गया था.
- युवती के घरवालों ने मंझनपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था.
- पुलिस लगातार मुलायम सिंह के घर दबिश दे रही थी, जिस पर परिजनों ने मुलायम को पुलिस के हवाले कर दिया.
- मृतक की मां का आरोप है कि जब वह सोमवार को बेटे को खाना देने गईं तो बेटा थाने में था, लेकिन पुलिस ने मिलने नहीं दिया.
- मृतक की मां पुलिस पर पैसे लेकर हत्या कराने का आरोप लगाया है.
- वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया, जिस पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
- फिलहाल मामले में एक हेड कांस्टेबल और दो होमगार्ड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.