आगरा: जनपद के थाना अछनेरा क्षेत्र में 12 जून को हुई महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला के पति ने ही अवैध संबंधों के शक में उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
- 12 जून को थाना अछनेरा क्षेत्र के रायभा गांव में कमल सिंह उर्फ कल्लू की पत्नी सावित्री की घर के अंदर लाश मिली थी.
- महिला के चेहरे को बुरी तरह कूंच कर उसकी हत्या की गई थी.
- घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी थी.
- हत्या के मामले में मृतका सावित्री के भाई प्रेमपाल ने थाना अछनेरा में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
- जांच में जुटी पुलिस को सावित्री और उसके पति कमल उर्फ कल्लू के संबंध खराब होने की जानकारी मिली थी.
- इसी आधार पर पुलिस ने कल्लू से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
थाना अछनेरा में दो दिन पहले महिला की लाश बरामद हुई थी. परिजनों की तहरीर के बाद तफ्तीश की गई. शक के आधार पर महिला के पति से पूछताछ की गई तो उसने मामले से पर्दा हटा दिया. उसने अवैध संबंधों के शक के चलते इस वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
-जोगेंद्र सिंह, एसएसपी