सीतापुर : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय ने सपा-बसपा के साथ ही कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि बसपा कांशीराम के नाम पर राजनीति करके अपनी थैली भरने का काम कर रही हैं. वहीं सपा लोहिया का नाम लेकर आवास में इटली की टोटियां लगाकर उन्हें उखाड़ने का काम कर रही है.
लहरपुर कस्बे के रामलीला मैदान में युवा सम्मेलन को सम्बोधित करने आये बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने जनहित की योजनाओं को लागू किया है. चाहे उज्जवला योजना हो या आयुष्मान भारत योजना. मोदी सरकार ने सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए लोगो को रसोई गैस से लेकर इलाज की सुविधा मुहैया कराने का काम किया है.
सपा बसपा गठबंधन को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि मोदी की लोकप्रियता के भय से दोनों दलों ने पहले ही अपने आपको को आधे पर समेट लिया है. बाकी का आधा अस्तित्व बीजेपी के पक्ष में चल रही लहर समाप्त कर देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आने वाले समय मे अपनी पहचान की मोहताज हो जाएगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमारी पार्टी ने व्यापारी आयोग बनाने की घोषणा की है और इस योजना के तहत हम व्यापारियों को साठ साल की उम्र के बाद पेंशन देने की व्यवस्था करेंगे.किसान सम्मान योजना के तहत हम पहले ही किसानों को लाभ पहुचाने का काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि यहां जो जनसैलाब दिखाई दे रहा है उससे हम दावे के साथ कह सकते हैं कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश के अंदर 73 प्लस सीटें हासिल करेगी.