लखनऊः राजधानी के चौक थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गैंगेस्टर के वांछित आरोपी ऋषि राज रस्तोगी उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. जिले के ठाकुरगंज थाने में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमे पंजीकृत हैं.
लॉकडाउन के दौरान लखनऊ पुलिस तमाम फरार चल रहे वांछित अपराधियों पर ताबडतोड़ धर-पकड़ की कार्रवाई कर रही है. पुलिस के चौक थाना में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के विरुद्ध ठाकुरगंज थाने में गैंगस्टर का मुकदमा सन् 2019 में पंजीकृत किया गया था. पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.